हालात

लोकसभा चुनावः मध्य प्रदेश की 6 सीट पर भी थमा प्रचार, छिंदवाड़ा में भी होगा 19 अप्रैल को मतदान

राज्य में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में छह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होना है। इन सभी सीटों पर 17 अप्रैल की शाम छह बजे से चुनाव प्रचार बंद हो गया।

मध्य प्रदेश की 6 सीट पर थमा प्रचार, छिंदवाड़ा में भी 19 अप्रैल को मतदान
मध्य प्रदेश की 6 सीट पर थमा प्रचार, छिंदवाड़ा में भी 19 अप्रैल को मतदान फोटोः IANS

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होने वाला है। इन सभी क्षेत्रों में आज शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया। प्रचार के अंतिम दिन सभी उम्मीदवारों ने अपने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। इसी चरण में राज्य की छिंदवाड़ा सीट पर भी वोटिंग होगी, जहां से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ दोबारा मैदान में हैं।

Published: undefined

राज्य में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में छह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होना है। इन सभी सीटों पर 17 अप्रैल की शाम छह बजे से चुनाव प्रचार बंद हो गया।

Published: undefined

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिए निर्धारित समय के 48 घंटे से पहले चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान है। प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को, जो उस निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता नहीं हैं, उन्हें वह क्षेत्र छोड़ना होता है। इस हेतु सघन अभियान चलाया जाता है।

Published: undefined

पहले चरण की छह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से बालाघाट के तीन विधानसभा क्षेत्र- बैहर, लांजी और परसवाड़ा में सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान होना है, इसलिए इन क्षेत्रों में 17 अप्रैल को शाम चार बजे से ही चुनाव प्रचार बंद हो गया। राज्य में लोकसभा की 29 सीटें है, जिनमें चार चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined