हालात

लोकसभा चुनाव: राजस्थान में चुनाव प्रशिक्षण के दौरान की दिल का दौरा पड़ने से पीठासीन अधिकारी की मौत

अजमेर की केकड़ी तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता छीतरमल कुमावत ट्रेनिंग के दौरान चाय पी रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर 

लोकसभा चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की मंगलवार को राजस्थान के अजमेर जिले में लोकसभा चुनाव के लिए प्रशिक्षण के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

Published: undefined

अजमेर की केकड़ी तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता छीतरमल कुमावत ट्रेनिंग के दौरान चाय पी रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Published: undefined

राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि कुमावत एक समर्पित और मेहनती कर्मचारी थे और उनकी अचानक मृत्यु पूरे शिक्षा विभाग के लिए बड़ी क्षति है।

Published: undefined

उन्होंने कहा, "छेतरमल कुमावत कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी थे। उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया। उनके असामयिक निधन से शिक्षा विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्‍वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।" उन्होंने कुमावत परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined