
मध्य प्रदेश के गुना जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रविवार को स्थानीय बीजेपी नेता महेंद्र नागर ने किसान रामस्वरूप धाकड़ को पहले बर्बर तरीके से पीटा और फिर अपनी थार से कुचल दिया। किसान अपनी पत्नी के साथ खेत जा रहे थे, तभी आरोपी बीजेपी नेता ने हमला किया। गुना जिले के फतेहगढ़ थाना इलाके के गणेशपुरा गांव का यह मामला है।
Published: undefined
किसान की बेटियां जब पिता को बचाने के लिए सामने आईं, तो उनके साथ भी अमानवीय व्यवहार किया। आरोपी नागर ने बेटियों के कपड़े फाड़ दिए। साथ ही डराने के इरादे से हवाई फायर भी की। इसके बाद भी बीजेपी नेता की हैवानियत नहीं रुकी। घटना के करीब एक घंटे तक किसान उनके परिवार को बीजेपी नेता ने गांव से बाहर नहीं निकलने दिया। ऐसे में घायलों अस्पताल ले जाने में भी देरी हुई।
Published: undefined
घटना के एक घंटे बाद जब किसान रामस्वरूप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तो इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से ही इलाके में तनाव है।
Published: undefined
रामस्वरूप के परिवार ने बताया है कि आरोपी बीजेपी नेता नागर अपनी सत्ता और दबंगई के बल पर छोटे किसानों की जमीनें धमका-धमका कर हथिया लेते हैं। गणेशपुरा गांव के लगभग 25 किसान अपनी जमीन बहुत कम दाम में बेचकर वहां से चले गए हैं। किसान रामस्वरूप ने जब इसका विरोध किया, तो उनकी हत्या कर दी गई।
Published: undefined
घटना के बाद पुलिस ने महेंद्र नागर और उसकी तीन महिलाओं समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। खबरों के मुताबिक, गांव में आरोपी के नाम का इतना ज्यादा आतंक है कि कोई भी उसके खिलाफ बोलने के लिए तैयार नहीं है।
Published: undefined
इस घटना पर क्षेत्रीय विधायक ऋषि अग्रवाल ने खेद जताया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी-शासित सरकार में नेताओं की दबंगई बढ़ती जा रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined