
मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार पर 50 फीसदी कमीशनबाजी का आरोप लगाने पर कई जगह केस दर्ज कर दिए जाने के बावजूद कांग्रेस ने आज फिर बीजेपी सरकार को भ्रष्टाचार पर घेरा। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने जहां शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगाया, वहीं मीडिया विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष सैयद जाफर ने बोर्ड परीक्षा के पर्चों को लीक कराने में शामिल बीजेपी नेताओं और अफसरों को बचाने का आरोप लगाया है।
Published: undefined
राज्य में विधानसभा चुनाव करीब है और ऐसे में कांग्रेस के बीजेपी सरकार पर हमले तेज हो चले हैं। इससे पहले, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सरकार पर 50 फीसदी कमीशन का आरोप लगाया, जिसमें उन्हें कई कांग्रेस के नेताओं का साथ मिला और यह मामला सियासी गलियारों से पुलिस थानों तक पहुंच गया और प्रियंका गांधी, कमलनाथ, अरुण यादव समेत कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज हो गया।
Published: undefined
अब एक बार फिर अरुण यादव ने शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा कि शिक्षक भर्ती में फिर से गड़बड़ी ? सरकार ने दो मई 2023 को 7500 शिक्षक भर्ती वर्ग तीन का विज्ञापन निकाला। लिखित परीक्षा पास करने के बाद काउंसिलिंग के लिए 6500 से अधिक चयनित शिक्षकों को बुलाया। यानी विज्ञापन से 1000 कम। फिर 10 अगस्त को निकाले एक आदेश के अनुसार अभी तक जिलेवार नियुक्ति सिर्फ 5500 शिक्षकों की हुई। चयनित शिक्षक इस बात से परेशान हैं कि आखिर सरकार ने 2000 पदों का क्या किया? चयनित शिक्षकों को इसका जवाब देने को कोई तैयार नहीं है।
Published: undefined
वहीं, कांग्रेस के मीडिया विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष सैयद जाफर ने बोर्ड परीक्षाओं के पर्चे लीक होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की भ्रष्ट सरकार ने स्वीकारा पेपर लीक घोटाला,10वीं और 12वीं के पेपर हुए हैं लीक। इस मामले में बड़े नेताओं और बड़े अधिकारियों को बीजेपी सरकार बचा रही है। जांच में प्रिंसिपल, टीचर और चपरासी के शामिल होने के सबूत मिले हैं।
Published: undefined
जाफर ने आगे कहा है कि इतना बड़ा घोटाला बिना सरकार के मंत्रियों और बड़े अफसर के सहयोग के नहीं हो सकता है। घोटाले की वजह से योग्य बच्चे निराश हैं। कमीशनखोरी बच्चों का भविष्य निगल गई है। शिवराज को भ्रष्टतम सरकार के मुखिया होने पर और होनहार बच्चों के भविष्य को अंधकारमय करने पर कब शर्म आएगी। जो 50 प्रतिशत कमीशन खाता है, भ्रष्टाचार में अव्वल आता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined