मध्य प्रदेश के ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में AC ब्लास्ट होने की वजह से आग लग गई। आग लगे से पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। चारों तरफ धुआं भर गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई। किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।
Published: undefined
ग्वालियर नगर निगम उपायुक्त और अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने कहा, "मुझे सूचना मिली कि यहां लेबर रूम में आग लग गई है, मैंने 6 दमकल स्टेशनों को सूचना दी, आस-पास की दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और उन्होंने आग पर काबू पा लिया। यह आग AC ब्लास्ट होने से लगी है। यहां कोई जनहानि नहीं हुई है।"
Published: undefined
ग्वालियर के एसडीएम विनोद सिंह ने कहा, "वहां कुल 22-23 लोग थे, जहां आग लगी थी। सबसे पहले वहां से लोगों को निकाला गया। धुआं बहुत तेजी से फैला। अब वहां के मरीजों को यहां स्थानांतरित किया जा रहा है। इसमें कोई चोट या जान का नुकसान नहीं हुआ है।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined