हालात

मध्य प्रदेश: शिवराज सरकार के हवाई वादों के बीच एक और किसान ने की खुदकुशी

पिपरिया थाने के गड़ाघाट निवासी 40 वर्षीय ब्रजमोहन पटेल ने रविवार रात को कीटनाशक पदार्थ पी लिया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में पिपरिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उनकी मौत हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया मध्य प्रदेश में एक और किसान ने की खुदकुशी

मध्य प्रदेश में भारी कर्ज और फसल बर्बादी की वजह से एक किसान ने खुदकुशी कर ली। वहीं, राज्य सरकार के किसानों की हरसंभव मदद और शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देने के वादे जारी हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिपरिया थाने के गड़ाघाट निवासी 40 वर्षीय ब्रजमोहन पटेल ने रविवार रात को कीटनाशक पदार्थ पी लिया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में पिपरिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उनकी मौत हो गई।

Published: 02 Jul 2018, 1:03 PM IST

परिजनों के अनुसार, ब्रजमोहन पर बैंक का लगभग चार लाख कर्ज था और फसल भी अच्छी नहीं हुई थी, जिसके चलते उन्होंने खुदकुशी कर ली।

पिपरिया के थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया, "पुलिस मामले की विवेचना कर रही है, जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।"

Published: 02 Jul 2018, 1:03 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 02 Jul 2018, 1:03 PM IST