हालात

मध्य प्रदेश: विधानसभा में करारी शिकस्त के बाद अब लोकसभा चुनाव भी हार जाएगी बीजेपी? साधु-संतों ने खोला मोर्चा

मध्य प्रदेश में साधु-संत कांग्रेस के साथ हैं और कांग्रेस के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसकी एक बनगी भोपाल में देखने को मिली है। जहां साधु-संतों ने बीजेपी का खुलकर विरोध किया है तो वहीं कांग्रसे को अपना खुला समर्थन दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है। बीजेपी को वादाखिलाफी और झूठ ने मुश्किल में डाल दिया है। मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां जनता बीजेपी से नाराज चल रही है। वहीं दूसरी ओर साधु-संत भी उससे नाराज हैं। साधु-संतों ने विधानसभा चुनाव की तरह ही एक बार फिर लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। साधु-संत कांग्रेस के साथ हैं और कांग्रेस के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसकी एक बनगी भोपाल में देखने को मिली है। जहां साधु-संतों ने बीजेपी का खुलकर विरोध किया है तो वहीं कांग्रसे को अपना खुला समर्थन दे रहे हैं।

Published: 07 May 2019, 12:07 PM IST

एक वक्त में शिवराज सरकार में दर्ज प्राप्त मंत्री रहे कंप्यूटर बाबा ने कांग्रेस का खुलकर समर्थन किया है। भोपाल में हजारों साधु-संतों ने पूजा की। इसमें कंप्यूटर बाबा और भोपाल से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह शामिल हुए। इन साधु-संतों ने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार भी किया। कंप्यूटर बाबा ने कहा, “बीजेपी सरकार पांच सालों में राम मंदिर भी नहीं बना पाई। अब राम मंदिर नहीं तो मोदी नहीं।”

Published: 07 May 2019, 12:07 PM IST

छठा चरण में भोपाल की लोकसभा सीट पर मतदान होना है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी की टिकट पर मालेगांव ब्लास्ट की मुख्य आरोपियों में से एक प्रज्ञा ठाकुर चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में साधु-संतों का कांग्रेस को समर्थन देना बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी करने के साथ भोपाल में उसकी पत्याशी प्रज्ञा ठाकुर को भी मुश्किल में डाल सकता है।

Published: 07 May 2019, 12:07 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 07 May 2019, 12:07 PM IST

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ