हालात

मध्य प्रदेश: सागर में एक परिवार पर जानलेवा हमला, महिला और उसके 2 बेटों की मौत, पति की हालत गंभीर

पुलिस ने बतया कि सागर के शाहगढ़ थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में अज्ञात लोगों ने भूरा आदिवासी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। यह हमला तब किया गया, जब परिवार के सभी लोग सो रहे थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया मध्य प्रदेश के सागर में आदिवासी परिवार पर हमला, महिला और उसके 2 बेटों की मौत

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक महिला और उसके दो बेटों की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई, वहीं महिला के पति की हालत गंभीर बनी हुई है। हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बंडा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओ,पी) संतोष डेहरिया ने रविवार को कहा कि शाहगढ़ थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में अज्ञात लोगों ने भूरा आदिवासी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। यह हमला तब किया गया, जब सभी सो रहे थे।

Published: undefined

डेहरिया के अनुसार, इस हमले में भूरा की पत्नी सपना और उनके दो बेटों दोउ और सूरज की मौत हो गई, जबकि भूरा की हालत गंभीर है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined