हालात

महाकुंभ: प्रयागराज में जाम से लोग बेहाल, लोग कई घंटों से भूखे-प्यासे गाड़ियों में कैद, भारी भीड़ के बाद संगम स्टेशन बंद

हालात ये है कि लोग अपनी ही गाड़ियों में कैद हो गए हैं। जो खाना लेकर चले, वह खत्म हो गया। छोटे बच्चे रो रहे हैं। बुजुर्ग परेशान हैं। महिलाएं वॉशरूम तलाश रही हैं। गाड़ी चलाने वाले अब परेशान हो गए।

फोटो: PTI
फोटो: PTI -

महाकुंभ मेले में स्नान पर्व के इतर आम दिनों में अनुमान से कहीं अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से प्रयागराज की चारों दिशाओं से आने वाले मार्गों पर रविवार को कई कई घंटों का जाम लगा रहा। स्टेशन के बाहर अधिक भीड़ होने से प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद कर दिया गया।

लोग अपनी ही गाड़ियों में कैद

हालात ये है कि लोग अपनी ही गाड़ियों में कैद हो गए हैं। जो खाना लेकर चले, वह खत्म हो गया। छोटे बच्चे रो रहे हैं। बुजुर्ग परेशान हैं। महिलाएं वॉशरूम तलाश रही हैं। गाड़ी चलाने वाले अब परेशान हो गए। हालत यह है कि 300 किलोमीटर दूर कटनी में पुलिस को लाउड स्पीकर के जरिए श्रद्धालुओं से कहना पड़ रहा कि प्रयागराज अभी मत जाइए

Published: undefined

भारी भीड़ के बाद प्रयागराज संगम स्टेशन बंद

भारी भीड़ के बाद रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाला प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 9 फरवरी अपराह्न 1:30 बजे से 14 फरवरी रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि यह निर्णय प्रयाग जिला प्रशासन के आदेशानुसार लिया गया है।

महाकुंभ जा रहे लोग बेहाल

रायबरेली से आए श्रद्धालु राम कृपाल ने बताया कि लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर फाफामऊ से पहले वह पांच घंटे जाम में फंसे रहे और फिर किसी तरह बेला कछार में वाहन खड़ा कर पैदल ही वहां से संगम घाट के लिए निकल पड़े।

Published: undefined

बता दें कि महाकुंभ आने के लिए प्रमुख हाइवे 9 हैं, जो हजारों वाहनों से जाम हुए पड़े हैं। हालत बद से बदतर हो चुके हैं। 5 किलोमीटर की दूरी लगभग 2 घंटे में पूरी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि टोल प्लाजा से मिले डाटा के आधार पर लखनऊ हाइवे से प्रयागराज आने वाले वाहनों की प्रति घंटा संख्या 1500 से 2000 हैं. इनके अलावा वाराणसी हाइवे से करीब 1500 वाहन, रीवां-चित्रकूट हाइवे की ओर से लगभग 2000 वाहन आ रहे हैं।

Published: undefined

प्रयागराज में भारी भीड़ का मध्यप्रदेश में भी असर

मध्यप्रदेश के रास्ते उत्तर प्रदेश के महाकुंभ मेला जा रहे तीर्थयात्रियों के वाहनों के कारण राज्य में 200-300 किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया, जिसके कारण पुलिस को विभिन्न जिलों में रविवार को यातायात रोकना पड़ा।

पुलिस द्वारा यातायात रोके जाने के कारण यात्री कई घंटों तक सड़कों पर फंसे रहे और इससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।

एक दिन पहले, भारी यातायात और भीड़भाड़ होने से रोकने के लिए प्रयागराज की ओर जाने वाले सैकड़ों वाहनों को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रोक दिया गया था। मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस ने रविवार को वाहनों का आवागमन रोक दिया और लोगों से सुरक्षित स्थान ढूंढकर रुकने के लिए कहा।

Published: undefined

समाजवादी पार्टी ने एक्स पर लिखा, "प्रयागराज में दूर दूर से आए श्रद्धालु फंसे हुए हैं ,अव्यवस्था और जाम है ,लोगों को परेशानियां हो रहीं यही है सीएम योगी की 100 करोड़ श्रद्धालु आगमन की व्यवस्था जिसके वे दावे किया करते थे? अब जब लोग सीएम योगी के बुलावे पर महाकुंभ आ गए हैं तो सीएम योगी यूपी छोड़कर उत्तराखंड भाग गए और वहां बियाह शादी में तली हुई देसी घी की पूड़ियां खा रहे और बॉलीवुड के गानों पर ठुमक रहे हैं? कोई शर्म है इन बेशर्मों को? कोई जिम्मेदारी है इनकी? ये लोग जनता के प्रति लापरवाह बेपरवाह हैं और भ्रष्टाचार बेईमानी और अपराध के संरक्षक हैं अयोग्यता ,मूर्खता ,धूर्तता और भ्रष्टाचार से परिपूर्ण व्यक्ति हैं योगी आदित्यनाथ नहीं चाहिए बीजेपी

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined