हालात

मुंबई: फोर्ट इलाके में दर्दनाक हादसा, इमारत का हिस्सा ढहने से मची अफरा तफरी! 40 लोगों को बचाया गया

इस हादसे में 40 लोगों को बचाया गया है। अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। घटनास्‍थल पर राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है।

फोटो: ANI
फोटो: ANI 

मुंबई के फोर्ट इलाके में शुक्रवार सुबह एक इमारत का एक हिस्सा ढह गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 40 लोगों को बचाया गया है। अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। घटनास्‍थल पर राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है।

Published: undefined

बता दें कि दो हफ्ते पहले भी मंबई में एक चार मंजिला घर ढह गया था, इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा पश्चिमी मुंबई के मालवानी इलाके में हुआ था। हादसे में 7 लोग घायल भी हो गए थे। घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने कहा था कि शहर में भारी बारिश की वजह से घर ढह गया।

Published: undefined

इस घटना के बाद मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा था कि जर्जर बिल्डिंग को गिराए जाने का काम कोर्ट के ऑर्डर की वजह से रोक दिया गया है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने इसपर कहा था कि मुंबई एक तरफ बिल्डिंग ढह रही हैं तो दूसरी तरफ स्थानीय निकाय कोर्ट पर ऊंगली खड़ा कर रह है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined