हालात

महाराष्ट्र: भिवंडी बिल्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हुई, अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इस घटना के बाद नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल ने बताया कि इमारत मालिक इंद्रपाल पाटील के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में ढही दो मंजिला इमारत के मलबे से रविवार देर रात तक 18 लोगों को निकाला गया। अब तक इनमें से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

Published: undefined

घटना भिवंडी के वालपाड़ा इलाके की बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 2 बजे कैलासनगर (वालपाड़ा) के वर्धमान कंपाउंड में जी-2 बिल्डिंग गिर गई। इमारत की दूसरी मंजिल पर करीब तीन से चार परिवार रहते हैं। निचली मंजिल पर मजदूर काम कर रहे थे।

वहीं इस घटना के बाद नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल ने बताया कि इमारत मालिक इंद्रपाल पाटील के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined