महाराष्ट्र चुनाव से एक दिन पहले बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर रुपये बांटने का आरोप लगने के बाद शिवसेना (यूबीटी) के नेता अंबादास दानवे ने सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेताओं पर छत्रपति संभाजीनगर में लोगों को उनके मतदाता पहचान पत्र के लिए नकदी की पेशकश करने का आरोप लगाया है।
Published: undefined
महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने एक प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि पुलिस शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायतों पर सख्ती से कार्रवाई नहीं कर रही और वह औरंगाबाद पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे पार्टी उम्मीदवार की मदद कर रही है। राज्य चुनाव के लिए बुधवार को होने वाले चुनाव में औरंगाबाद पश्चिम सीट पर शिवसेना के संजय शिरसाट का सीधा मुकाबला प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार राजू शिंदे से है।
Published: undefined
अंबादास दानवे ने कहा, ‘‘छत्रपति संभाजीनगर में शिवसेना और बीजेपी कार्यकर्ता गरीब लोगों को 1,000-2,000 रुपये देकर उनके मतदाता पहचान-पत्र ले रहे हैं और उनकी उंगलियों पर स्याही लगा रहे हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं ने इन घटनाओं के बारे में पुलिस को सूचित किया लेकिन प्राधिकारियों ने सख्त कार्रवाई नहीं की।
Published: undefined
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार की मदद कर रही है। दानवे ने कहा, ‘‘मैंने पहले निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी और मुझे तय समय सीमा से मात्र 30 मिनट पहले जवाब दाखिल करने को कहा गया।’’ वहीं, पुलिस के अनुसार, सोमवार रात को नकदी के बदले मतदाता पहचान-पत्र मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में एक व्यक्ति को उसके मतदाता पहचान-पत्र और आधार कार्ड के लिए कथित रूप से 1,000 रुपये दिए गए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined