हालात

देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते खतरे के बीच महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, 31 जनवरी तक बढ़ाया लॉकडाउन

सरकार ने अपील की कि 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग नागरिकों को नए साल की पूर्व संध्या पर घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए। मुंबई में इस बार कोई न्यू ईयर पार्टी नहीं होगी क्योंकि नागरिक निकाय ने 5 जनवरी, 2021 तक रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images  

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन प्रतिबंधों को 31 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया है। इसके साथ ही सरकार ने लोगों से नया साल मनाने के लिए घर से बाहर नहीं जाने की अपील की है। उद्धव सरकार के सर्कुलर में लोगों से अपने घरों में ही सामान्य तरीके से नए साल का स्वागत करने और समुद्रतट, उद्यान, सड़कों पर जाने से बचने की अपील की गई है।

आपको बता दें, सर्कुलर में विशेषकर दस साल से छोटे बच्चों और 60 साल से अधिक के बुजुर्गों से इस महामारी के मद्देनजर नया साल मनाने के लिए घर से बाहर नहीं जाने का आह्वान किया गया है। आपको बता दें, राज्य में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लागू है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined