हालात

महाराष्ट्र: पुणे में दर्दनाक हादसा, कर्मचारियों को दफ्तर ले जा रहे वाहन में लगी भीषण आग, 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत

हिंजेवाड़ी के पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड ने बताया कि एक ट्रेंपो ट्रैवलर निजी कंपनी के कुछ कर्मचारियों को उनके दफ्तर ले जा रहा था। उन्होंने कहा कि जब वाहन ‘डसॉल्ट सिस्टम्स’ के पास पहुंचा तो उसमें अचानक आग लग गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

महाराष्ट्र के पुणे के पास सुबह एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन में आग गई जिससे चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना पिंपरी चिंचवड इलाके के हिंजेवाडी में हुई।

Published: undefined

हिंजेवाड़ी के पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड ने बताया कि एक ट्रेंपो ट्रैवलर निजी कंपनी के कुछ कर्मचारियों को उनके दफ्तर ले जा रहा था। उन्होंने कहा कि जब वाहन ‘डसॉल्ट सिस्टम्स’ के पास पहुंचा तो उसमें अचानक आग लग गई जिसके बाद चालक ने वाहन की गति को धीमा कर दिया।

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ कर्मचारी तो बाहर निकल, लेकिन उनके चार सहकर्मी ऐसा नहीं कर पाए और उनकी मौत हो गई। शवों को वाहन से निकाला जा रहा है।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined