मध्य प्रदेश के देवास में बड़ा हादसा हुआ है। घर में आग लगने से एक ही परिवार के दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि इस मकान में डेयरी भी थी।
एक अधिकारी ने बताया कि नयापुरा इलाके में स्थित मकान में सुबह करीब पौने पांच बजे आग लगी। नाहर दरवाजा पुलिस थाने की प्रभारी मंजू यादव ने कहा, ‘‘हमें नयापुरा में एक डेयरी में आग लगने की सूचना मिली थी और उसी परिसर में एक परिवार भी रहता था। दम घुटने और झुलसने से दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हुई है।”
Published: undefined
थाना प्रभारी मंजू यादव ने बताया, "(मकान की) उपरी मंजिल पर एक परिवार, एक दंपति और 2 बच्चे रह रहे थे। नीचे आग लगने के कारण ऊपर धुआं गया जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया से लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।"
अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि मामले में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined