दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार में प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किए हैं। कई आईएएस अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियां की गई हैं। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। इस बारे में उप सचिव (सर्विसेस) भैरब दत्त ने शासन की तरफ से निर्देश जारी किए हैं।
2007 बैच के आईएएस अधिकारी अजीमुल हक अब दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ के पद पर पूर्ण रूप से कार्यभार संभालेंगे। 2008 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ. मधु रानी तेवतिया को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। वहीं, 2011 बैच के आईएएस अधिकारी संदीप कुमार सिंह को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही 2011 बैच के आईएएस अधिकारी रवि झा को आबकारी आयुक्त से हटाकर उन्हें भी मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है। 2014 बैच के आईएएस अधिकारी सचिन राणा अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर बने रहेंगे, साथ ही दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य (प्रशासन) का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।
Published: undefined
5 फरवरी 2025 को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल कर बीजेपी ने दिल्ली में नई सरकार बनाई है। बीजेपी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया है। 2008 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ. मधु रानी तेवतिया को सीएम रेखा गुप्ता के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। मधु रानी तेवतिया की गिनती तेजतर्रार, गंभीर और ईमानदार आईएएस अधिकारी के तौर पर होती है।
गौरतलब है कि चुनाव में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि, आम आदमी पार्टी (आप) ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined