हालात

ममता ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, SIR को खतरनाक, बिना प्लान वाला और अमानवीय बताया, रोकने की मांग की

ममता बनर्जी ने कहा कि एसआईआर कवायद न सिर्फ अनियोजित और अराजक है, बल्कि खतरनाक भी हो गई है और यह अब चिंताजनक चरण में पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के ‘कुप्रबंधन’ की मानवीय लागत अब असहनीय हो गई है।

ममता ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, SIR को खतरनाक, बिना प्लान वाला और अमानवीय बताया, रोकने की मांग की
ममता ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, SIR को खतरनाक, बिना प्लान वाला और अमानवीय बताया, रोकने की मांग की फोटोः PTI

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को एक पत्र लिखकर राज्य में जारी एसआईआर की प्रक्रिया पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एसआईआर को खतरनाक, बिना प्लान वाला और अमानवीय बताते हुए इसे तुरंत रोकने की मांग की है। ममता बनर्जी ने कहा कि एसआईआर कवायद न सिर्फ अनियोजित और अराजक है, बल्कि खतरनाक भी हो गई है और यह अब चिंताजनक चरण में पहुंच चुकी है।

Published: undefined

ममता बनर्जी ने पत्र में उन्होंने लिखा कि तीन महीने में जो काम पहले तीन साल में होता था, उसे जबरदस्ती थोपने से पूरा सिस्टम चरमरा गया है। बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) पर इतना बोझ डाला जा रहा है कि वे इंसानी हद से ज्यादा काम कर रहे हैं। ट्रेनिंग नहीं दी गई, सर्वर बार-बार फेल हो रहा है, ऑनलाइन फॉर्म भरने में दिक्कत है और टाइमलाइन नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के ‘कुप्रबंधन’ की मानवीय लागत अब असहनीय हो गई है।

Published: undefined

मुख्यमंत्री ने उदाहरण दिया कि जलपाईगुड़ी के माल इलाके में एक आंगनवाड़ी वर्कर ने एसआईआर के भारी दबाव में आत्महत्या कर ली। इसके बाद से कई और लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कागजी काम नहीं, लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ है। ममता ने बताया कि अभी बंगाल में धान की कटाई और आलू की बुआई का पीक सीजन चल रहा है। लाखों किसान-मजदूर खेतों में लगे हैं। वे घर बैठकर फॉर्म कैसे भरें? ऊपर से पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डराने-धमकाने में लगे हैं, एसआईआर में शामिल बीएलओ को गलत कारण बताओ नोटिस जारी कर रहे हैं।

Published: undefined

पत्र में ममता बनर्जी ने साफ कहा कि यह प्रक्रिया हमारी लोकतंत्र की नींव को हिला रही है। गलत या अधूरी एंट्री के डर से लाखों असली वोटरों का नाम कट सकता है। बीएलओ और आम लोगों पर जो दबाव डाला जा रहा है, वह बर्दाश्त से बाहर है। अंत में मुख्यमंत्री ने अपील की है कि तुरंत यह प्रक्रिया रोकी जाए, सही ट्रेनिंग और सपोर्ट दिया जाए, टाइमलाइन बढ़ाई जाए और पूरी प्रक्रिया की फिर से समीक्षा की जाए।

Published: undefined

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अभी नहीं सुधारा गया तो नतीजे बहुत भयानक होंगे और लोकतंत्र की साख को ठेस पहुंचेगी। राज्य में पहले से ही इस रिवीजन को लेकर तनाव है। कई जगह लोग विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाने की अपेक्षा करती हूं। इससे पहले बुधवार को सीएम ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करके दावा किया था कि मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दबाव में एक आंगनवाड़ी वर्कर सह बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) ने खुदकुशी कर ली है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined