हालात

उत्तराखंड के देहरादून में पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ, दो बच्चों को उतार चुका था मौत के घाट

सिंगली और गलजवाड़ी इलाकों में दो बच्चों को मौत के घाट उतारने वाले आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिछले दो महीने से अभियान जारी था। वन विभाग की दो विशेष टीम ने जिले के रायपुर रेंज के सिंगली क्षेत्र में सघन गश्त किया, जहां तेंदुए को घूमते देखा गया था।

उत्तराखंड के देहरादून में पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ, दो बच्चों को उतार चुका था मौत के घाट
उत्तराखंड के देहरादून में पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ, दो बच्चों को उतार चुका था मौत के घाट फोटोः सोशल मीडिया

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बाहरी इलाके में दो बच्चों को मौत के घाट उतारने वाले और कई स्थानीय लोगों पर हमला करने वाले आदमखोर तेंदुए को आखिरकार गुरुवार को वन विभाग की टीम ने दो महीने की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया और पिंजरे में कैद कर लिया।

Published: undefined

सिंगली और गलजवाड़ी इलाकों में दो बच्चों को मौत के घाट उतारने वाले आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिछले दो महीने से इलाके में तलाशी अभियान जारी था। वन विभाग द्वारा गठित दो विशेष टीम ने जिले के रायपुर रेंज के सिंगली क्षेत्र में सघन गश्त किया, जहां तेंदुए को घूमते देखा गया था।

Published: undefined

मसूरी प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) वैभव कुमार ने बताया कि जिस आदमखोर तेंदुए को पकड़ा गया है, वह पांच से छह साल का वयस्क तेंदुआ है। उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में 12 पिंजरे, 40 कैमरा ट्रैप और चार लाइव कैमरे लगाए गए थे।

Published: undefined

वहीं, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से तेंदुए के डर के साये में जी रहे क्षेत्र के लोगों ने आदमखोर जानवर के पकड़े जाने की खबर मिलने के बाद राहत की सांस ली है। आदमखोर तेंदुए के खौफ से ग्रामीण कई महीने से शाम के बाद घरों से नहीं निकल रहे थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined