
मणिपुर हिंसा मामले में आरोपी सेमिनलुन गंगटे की हिरासत को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 8 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। यानी अब अगले 8 दिन तक गंगटे को एनआईए की निगरानी में रहना होगा। आपको बता दें, NIA ने 19 जुलाई को मामला दर्ज किया था। एनआईए ने मणिपुर हिंसा के बहाने भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की अंतरराष्ट्रीय साजिश में शामिल सेमिनलुन गंगटे को एक अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने तीन अक्तूबर तक के लिए एनआईए को उसकी हिरासत दे दी थी।
एनआईए ने जांच में पाया कि म्यांमार व बांग्लादेश के उग्रवादी गुटों ने विभिन्न जातीय समूहों में दरार पैदा करने के इरादे से भारत के उग्रवादी नेताओं के एक वर्ग के साथ साजिश रची, जिसमें गंगटे शामिल था। इनका मकसद भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined