मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर शुक्रवार से दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल ने अपना अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है। सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस अनशन में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में मराठा समाज के लोग मुंबई पहुंचे।
प्रदर्शनकारी लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनों से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर उतरे और वहां से नारेबाजी करते हुए आजाद मैदान की ओर कूच किया। इस दौरान स्टेशन परिसर और आसपास के इलाकों में भारी भीड़ और जाम की स्थिति बन गई।
Published: undefined
अनशन शुरू करते हुए मनोज जरांगे ने साफ कहा कि वे किसी भी हालत में पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा— “मैं मरने या गोली खाने के लिए तैयार हूं, लेकिन पीछे हटने के लिए नहीं।" साथ ही उन्होंने समर्थकों से शांति बनाए रखने और पुलिस की मदद करने की अपील की। जरांगे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ट्रैफिक जाम न होने दें और आंदोलन अनुशासनपूर्वक जारी रखें।
हजारों आंदोलनकारियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। गुरुवार रात से ही स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शनकारी डटे रहे। माहौल को नियंत्रित रखने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और महाराष्ट्र सुरक्षा बल (MSF) की बड़ी संख्या तैनात की गई है।
मुंबई सेंट्रल रेलवे ने 240 अतिरिक्त RPF जवान तैनात किए हैं। केवल CSMT पर दिन में 200 और रात में 230 GRP जवान ड्यूटी पर लगाए गए हैं। चिंचपोकली, दादर, परेल, भायखला जैसे भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।
Published: undefined
आंदोलनकारी मराठा समाज को ओबीसी कोटे में आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं, जबकि ओबीसी वर्ग में पहले से ही 350 जातियां शामिल हैं। मेडिकल प्रवेश में ओबीसी का कट-ऑफ एसीबीसी (सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्ग) से अधिक है और एसीबीसी का कट-ऑफ ईडब्ल्यूएस से ऊपर है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined