लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा जारी है। आज मुंगेर और भागलपुर में यात्रा के बाद राहुल गांधी ने यात्रा में उमड़ रहे जनसैलाब का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो के साथ राहुल गांधी ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए लिखा कि वोट चोर सरकार देख लो- ये गुस्सा है बेरोज़गारी और महंगाई के खिलाफ। ये आक्रोश है दो दशक की गरीबी और पलायन के विरुद्ध। ये क्रांति है मताधिकार चोरी के खिलाफ। ये जनांदोलन है- जनता जाग गई है और समझ चुकी है, चोरी से बनी सरकार जनता की नहीं होती।
Published: undefined
राहुल गांधी ने भागलपुर में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान गाड़ी पर से ही लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज 'वोट चोर' नरेंद्र मोदी बिहार के गयाजी गए और एसआईआर की बात करने लगे। लेकिन कर्नाटक की महादेवापुरा विधानसभा में जो एक लाख फर्जी वोट निकले, उसके बारे में कुछ नहीं कहा। हरियाणा, महाराष्ट्र के चुनाव के बारे में कुछ नहीं कहा। सच्चाई यही है कि आज बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर, आपका वोट चोरी कर रहे हैं।
Published: undefined
राहुल गांधी ने कहा कि आज एक व्यक्ति ने मुझसे कहा- मैंने लोकसभा चुनाव में वोट किया है, लेकिन अब चुनाव आयोग मेरा वोट काट रहा है। मैंने उनसे पूछा कि आप किस पार्टी को वोट देते हैं। जवाब आया- कांग्रेस। यही कारण है कि उनका वोट काटा जा रहा है। संविधान में लिखा है- देश के सभी लोग एक समान हैं। कोई किसी भी जाति या धर्म का हो, संविधान ने एक व्यक्ति को एक वोट दिया है। लेकिन नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग मिलकर, आपसे आपका वोट छीन रहे हैं, संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं।
Published: undefined
बिहार में एसआईआर के खिलाफ 17 अगस्त से राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा जारी है। राहुल गांधी की यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है और भारी भीड़ जुट रही है। आज राहुल गांधी की यात्रा मुंगेर से शुरू हुई, जहां हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। मुंगेर में राहुल गांधी ने खानकाह रहमानी में पहुंचकर वहां के प्रमुख मौलानाओं से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी भी मौजूद रहे। मुंगेर के बाद राहुल गांधी की यात्रा नाथनगर होते हुए भागलपुर पहुंची।
Published: undefined
वोटर अधिकार यात्रा कल शनिवार को कटिहार जिले में पहुंचेगी। इस मौके पर राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया जाएगा। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरे जिले को बैनर, पोस्टर, झंडे और होर्डिंग्स से सजा दिया है। विधायक डॉ. शकील अहमद खान के विधानसभा क्षेत्र कदवा के कुम्हरी चौक पर विशेष कार्यक्रम की तैयारी है, जहां राहुल गांधी थोड़ी देर रुककर जनता को संबोधित करेंगे। मंच पर राहुल गांधी के साथ-साथ तेजस्वी यादव, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, मुकेश सहनी और पप्पू यादव जैसे दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined