हालात

दिल्ली में रेलवे गोदाम में लगी भीषण आग, काले धुएं के गुबार से भरा आसमान, कोई हताहत नहीं

फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन गोदाम मे रखे लाखों के सामान को भारी नुकसान जरूर पहुंचा है। एक अधिकारी ने कहा कि यह रेलवे का गोदाम है, इसलिए आग कुछ केबल सहित वहां मौजूद विभिन्न चीजों में लगी।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

राजधानी दिल्ली में रविवार दोपहर बाद सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के एक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। गोदाम से बड़े पैमाने पर आग की लपटों के साथ काले धुएं के गुबार से आसमान भर गया। दमकल की 16 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाना पड़ा। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Published: undefined

दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, शाम करीब 4.25 बजे एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि उत्तरी दिल्ली में प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के पास सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के गोदाम में भीषण आग लग गई है। इसके बाद 14 दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर आग बुझाने के लिए भेजा गया। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है।

Published: undefined

शुरू में दमकल विभाग ने 2 दमकल गाड़ियां भेजी थीं, लेकिन जैसे ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का आकलन किया, सात और दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और फिर सात और गाड़िया को भेजा गया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कुल 16 मशीनें आग पर काबू पा रही हैं।

Published: undefined

प्रत्यक्षदर्शियों और दमकल विभाग द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में गोदाम से काले धुएं के गुबार के साथ बड़े पैमाने पर आग की लपटें निकलते देखा जा सकती है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन सामान को भारी नुकसान जरूर पहुंचा है। अधिकारी ने कहा, "यह रेलवे का गोदाम है, इसलिए आग कुछ केबल सहित वहां मौजूद विभिन्न चीजों में लगी।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • CPI सांसद ने जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र, इस्तीफे और सार्वजनिक जीवन से गायब होने पर जताई चिंता

  • ,
  • TMC सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, लोकसभा में बुधवार को BJP सांसदों के अमर्यादित आचरण की शिकायत की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज