हालात

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के जयपुरिया मॉल में लगी आग, टॉप फ्लोर जलकर स्वाहा, काबू करने की कोशिश जारी

स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को आग लगने की खबर दी, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। लोगों ने बताया कि मॉल के टॉप फ्लोर में लगी आग काफी तेजी से फैली है और देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित जयपुरिया मॉल में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग मॉल के तीसरे माले में लगी है। तस्वीरों में मॉल का टॉप फ्लोर धू-धू कर जलता हुआ साफ देखा जा सकता है।

Published: undefined

स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को आग लगने की खबर दी, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। लोगों ने बताया कि मॉल के टॉप फ्लोर में लगी आग काफी तेजी से फैली है और देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया।

Published: undefined

हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। फिलहाल हादसे में किसी तरह के जान की हानि की भी कोई खबर नहीं है। हालांकि तस्वीरों से साफ है कि इस घटना में मॉल की संपत्ति को अच्छा खासा नुकसान पहुंचा है और वहां रखे सामान पूरी तरह जल गए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined