
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में अगले तीन घंटों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। इस अलर्ट के साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने की सलाह दी है।
Published: undefined
मौमस विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टेहरी गढ़वाल, ऊधम सिंह नगर, उत्तरकाशी में गरज के साथ बारिश हो सकती है। ऐसे में सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
Published: undefined
14 से 20 अगस्त के बीच तक लगातार भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इस दौरान गर्जना के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
इससे पहले मौसम विभाग ने कई जिलों, जैसे देहरादून, टेहरी, पौड़ी, हरिद्वार और नैनीताल के लिए रेड अलर्ट था। कुछ अन्य जिलों के लिए ऑरेंज–येलो अलर्ट जारी किया गया था।
Published: undefined
बारिश के दौरान यातायात बाधित हो सकता है। भूस्खलन के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है, ऐसे में आप सावाधान रहें। यात्री और तीर्थयात्री, जैसे चारधाम मार्ग पर जाने वाले, कृपया यात्रा से बचें या जरूरी हो तो सुरक्षित रूट अपनाएं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined