
यूपी के कन्नौज में स्थापित बुद्ध प्रतिमा को हटाने की कोशिश में भीड़ द्वारा पथराव करने से एक पुलिस निरीक्षक और कुछ अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस की टीम गुरुवार को बिना अनुमति के लगाई गई प्रतिमा को हटाने गई थी। पुलिस टीम के साथ नगर पालिका के कर्मचारी और राजस्व विभाग के अधिकारी भी थे।
Published: 27 Aug 2021, 11:45 AM IST
अधिकारियों ने जब प्रतिमा को हटाने का प्रयास किया तो इसे हटाने का विरोध कर रही भीड़ ने अचानक उन पर पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रशांत वर्मा अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "भीड़ ने आसपास के बाजारों की छतों से पुलिसकर्मियों पर हमला किया था, जिसमें एक इंस्पेक्टर और कुछ अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।"
Published: 27 Aug 2021, 11:45 AM IST
छिब्रामऊ के निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी वर्मा ने बताया कि प्रतिमा को बिना अनुमति सौरिख तिराहा पर रखा गया है। उन्होंने आगे कहा, "हम सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करने की प्रक्रिया में हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
Published: 27 Aug 2021, 11:45 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 27 Aug 2021, 11:45 AM IST