राजस्थान में नागरिक सुरक्षा सुदृढ़ करने और इसका आकलन करने के लिए 'ऑपरेशन शील्ड' के तहत 'मॉक ड्रिल' और 'ब्लैक आउट' आज होगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने इसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें उन्होंने सायरन प्रणाली को दुरुस्त रखने व 'प्रतिक्रिया' समय को न्यूनतम करने को कहा।
Published: undefined
आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि अधिकारी सभी संचार माध्यमों एवं सायरन प्रणाली को दुरुस्त कर संचार प्रणाली का सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित करें।
नागरिक सुरक्षा निदेशालय के निदेशक जगजीत सिंह मोंगा ने मॉक ड्रिल के दौरान वायुसेना, चिकित्सा, स्थानीय निकाय, गृह रक्षा, ऊर्जा, पुलिस विभाग तथा जिला प्रशासन की भूमिका को रेखांकित किया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined