राष्ट्रीय जनता दल नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री और केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केवल योजनाओं की नकल करने में माहिर हैं। तेजस्वी ने कहा कि हमारी 'माई-बहन-मान योजना' के बाद हमें अंदाजा था कि मुख्यमंत्री हमारी योजना की नकल करेंगे, और वही हुआ।
Published: undefined
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "मोदी जी बिहार की जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश न करें। चुनाव से पहले कुछ किश्तें देकर दिखावा करेंगे, लेकिन चुनाव के बाद 10,000 रुपये देने का जो वादा कर रहे हैं, दरअसल वे लोगों से वही पैसा वापस ले लेंगे।
Published: undefined
उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर भी चिंता जताई और कहा, "बिहार में महिलाओं के साथ रोज़ बलात्कार हो रहे हैं। पिछले एक महीने का डेटा निकालकर देखिए। खुलेआम हत्याएं हो रही हैं। मेरे घर और यहां तक कि मुख्यमंत्री के घर के बाहर भी गोलियां चल रही हैं, लेकिन आरोपी अब तक पकड़े नहीं गए हैं।
Published: undefined
तेजस्वी ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के पास कोई विजन नहीं है और वे केवल आरजेडी की योजनाओं की नकल कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब समझ चुकी है कि किसने उनके लिए वास्तव में काम किया है और किसने केवल वादे किए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined