हालात

छत्तीसगढ़ के 10 हजार से ज्यादा गांव कोरोना मुक्त, बघेल सरकार के त्वरित उपायों से एक भी केस नहीं

राज्य के शहरी क्षेत्रों में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप की दस्तक के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि संक्रमण को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम युद्ध स्तर पर उठाए जाएं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा है कि राज्य के 10,000 से अधिक गांव पूरी तरह से कोविड मुक्त हैं क्योंकि या तो वहां वायरस पहुंच ही नहीं पाया या संक्रमित लोग पहले ही ठीक हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि इन गांवों में संक्रमण को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाए गए त्वरित उपायों के कारण वर्तमान में इन गांवों में एक भी कोरोना का मामला नहीं है।

Published: undefined

राज्य सरकार के अनुसार शासन द्वारा की गई सूक्ष्म स्तरीय व्यवस्थाओं के कारण आज राज्य के कुल 20,092 गांवों में से लगभग 9,462 गांव कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त हैं। इसमें बालोद जिले के 704 में से 183 गांव, बलौदा बाजार जिले के 957 में से 402, बलरामपुर जिले के 636 में से 102, बस्तर के 589 में से 252, बेमेतरा के 702 में से 311, बीजापुर के 579 में से 491, बिलासपुर के 708 में से 96, दंतेवाड़ा के 229 में से 158, धमतरी के 633 में से 176, दुर्ग के 385 में से 377, गोरिल्ला-पेंड्रा-मरवाही के 222 में से 39, गरियाबंद में 722 में से 342 गांव संक्रमण मुक्त हैं।

Published: undefined

इसी तरह जांजगीर-चांपा जिले के 887 में से 150, जशपुर में 766 में से 319, कांकेर में 1084 में से 792, कबीरधाम में 1035 में से 832, कोंडागांव में 569 में से 407, कोरबा में 716 में से 280, 352 गांव हैं। कोरिया में 638, महासमुंद में 1,153 में से 532, मुंगेली में 711 में से 338, नारायणपुर में 422 में से 362, रायगढ़ में 1,435 में से 173, रायपुर में 478 में से 261, राजनांदगांव में 1,599 में से 1,204, राजनांदगांव में 194 में से सुकमा में 406, सूरजपुर के 544 गांवों में से 140 और सरगुजा जिले के 583 गांवों में से 197 गांव संक्रमण मुक्त हैं।

Published: undefined

राज्य के शहरी क्षेत्रों में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप की दस्तक के साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि संक्रमण को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

पहली लहर के दौरान गांवों में बनाए गए क्वारंटीन सेंटरों को पहले की तुलना में मजबूत व्यवस्था के साथ फिर से चालू किया गया। अन्य राज्यों या शहरी क्षेत्रों से गांवों में लौटने वाले व्यक्तियों और परिवारों के लिए इन केंद्रों में जांच, ठहरने और उपचार की व्यवस्था की गई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ