कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को 'आतंकियों की बहन' कहने पर कड़ी आपत्ति जताई है। खड़गे ने बीजेपी सरकार के मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाली सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को 'आतंकवादियों की बहन' करार दिया था। उनके इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
Published: undefined
बीजेपी सरकार के मंत्री की टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताते हुए खड़गे ने कहा कि भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। खड़गे ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बीजेपी की मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया क़ुरैशी के बारे में बेहद अपमानजनक, शर्मनाक और ओछी टिप्पणी की है। पहलगाम के आतंकी देश को बांटना चाहते थे, पर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देश एकजुट था।’’
Published: undefined
खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा-आरएसएस की मानसिकता महिला विरोधी रही है। कांग्रेस उन्होंने कहा, ‘‘पहले पहलगाम में शहीद नौसेना ऑफ़िसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया, फिर विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बेटी को तंग किया और अब बीजेपी के मंत्री हमारी वीरांगना सोफिया क़ुरैशी के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं।’’ खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए।
Published: undefined
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें 'आतंकवादियों की बहन' करार दिया। उनकी इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर जब उनकी कड़ी आलोचना होने लगी तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि इसे अलग संदर्भ में ना देखा जाए क्योंकि 'हमारी बहनों' ने बहुत ताकत से सेना के साथ मिलकर पहलगाम हमले का बदला लिया है।
वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है, जिसमें आदिम जाति कल्याण मंत्री शाह यह कहते हुए सुने जा रहे हैं, "जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, उन्हीं कटे-पिटे लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई।" शाह ने कहा, "उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिन्दुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने के लिए हमारे जहाज से उनके घर भेजा।" हालांकि, शाह ने पूरे वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया है।
Published: undefined
जानकारी के मुताबिक शाह सोमवार को इंदौर के निकट महू के रामकुंडा गांव में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अपने भाषण में शाह आगे यह कहते हुए सुने जा सकते हैं, "अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा। तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन पहुंचकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का सम्मान...मान सम्मान...हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारे समाज की बहन को पाकिस्तान भेजकर कोई ले सकता है तो...।"
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 'एक्स' पर शाह के वीडियो को साझा करते हुए सवाल किया कि बीजेपी तुरंत यह बताए कि क्या विजय शाह की 'घटिया सोच' से वह सहमत है? उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से शाह की टिप्पणी पर जवाब और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनका इस्तीफा मांगा।
Published: undefined
गौरतलब है कि लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने विदेश सचिव विक्रम मिसरी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सेना की कार्रवाई की जानकारी मीडिया से साझा की थी। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया था। भारतीय सेना के इस अभियान को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined