हालात

मुंबई में बारिश की वजह से हादसा! गोवंडी में मकान गिरने से 4 की मौत, 10 घायल

पूर्वोत्तर मुंबई के गोवंडी उपनगर में एक मंजिला घर के ढहने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह घटना सुबह करीब 5 बजे हुई, जब शिवाजी नगर में एक मंजिला ढांचा ढह गया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

पूर्वोत्तर मुंबई के गोवंडी उपनगर में एक मंजिला घर के ढहने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह घटना सुबह करीब 5 बजे हुई, जब शिवाजी नगर में एक मंजिला ढांचा ढह गया। घटना के समय पीड़ित सो रहे थे।


Published: undefined

मुंबई फायर ब्रिगेड और अन्य बचाव दल की टीमें मौके पर पहुंचीं और मलबे से कम से कम चार शव निकाले और बाकी को बचा लिया गया, जबकि रुक-रुक कर हुई बारिश से राहत प्रयासों में बाधा आई।

Published: undefined

मृतकों की पहचान 80 वर्षीय मुकर जेड शेख और तीन महिलाओं- शमशाद शेख, 45, नेहा परवेज शेख, 35 और फरहीन शेख, 22 के रूप में हुई है। घायलों को इलाज के लिए बीएमसी के सायन और राजावाड़ी अस्पतालों में ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined