उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे (एनएच-58) पर तितावी थाना क्षेत्र में हुआ, जहां तेज रफ्तार कार हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।
जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी 8 लोग हरियाणा के फरीदपुर से हरिद्वार जा रहे थे। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और सीधी ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
Published: undefined
हादसे की खबर मिलते ही आसपास मौजूद लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दो अन्य लोगों को मेरठ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
इस हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि 27 सितंबर को भी उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी, जब एक कार अनियंत्रित होकर यूपीडा के श्रमिकों को रौंदते हुए पलट गई थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined