राजस्थान के बहुचर्चित नासिर-जुनैद हत्याकांड के एक आरोपी और कथित गौरक्षक लोकेश सिंगला ने पलवल के पास दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। सिंगला ने अपनी जान लेने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने बजरंग दल के सदस्यों द्वारा लगातार उत्पीड़न का आरोप लगाया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Published: undefined
सिंगला ने अपनी पत्नी को भेजे गए वीडियो में कहा कि बजरंग दल के हरियाणा इकाई के संयोजक भारत भूषण, हरकेश यादव और अनिल कौशिक उसे धमका रहे थे और उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रहे थे। वीडियो में सिंगला ने पुलिस से इन तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
Published: undefined
सिंगला की पत्नी दमयंती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने अपने पति के आरोपों का समर्थन किया। दमयंती ने बताया कि सिंगला, जो नूंह जिले में एक सामाजिक कार्यकर्ता था, को पिछले कुछ समय से ये तीनों लोग परेशान कर रहे थे, उसका पीछा कर रहे थे और उसके घर आकर भी धमकी दे चुके थे। दमयंती के अनुसार, उसके पति इन धमकियों से काफी डर गए थे और अंदर से टूट चुके थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।
दमयंती की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने फरीदाबाद के उपाधीक्षक राजेश चेची के अनुसार, तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला (FIR) दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
Published: undefined
लोकेश सिंगला, 16 फरवरी 2023 को राजस्थान-हरियाणा सीमा पर एक जीप से मिले नासिर और जुनैद के जले हुए शवों से संबंधित मामले में आरोपी था। आरोप है कि कुछ गोरक्षकों ने नासिर और जुनैद का अपहरण कर लिया था, जिसके बाद नासिर-जुनैद के शव जीप में जले हुए मिले थे। इस मामले में सिंगला की संलिप्तता जांच का विषय रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined