हालात

किसान आंदोलन: ITO पर ट्रैक्टर मार्च के दौरान गोली चलने की खबर, एक किसान की मौत

खबरों की माने तो मरने वाले युवक का नाम नवनीत बताया जा रहा है। जो उत्तराखंड का रहने वाला था। किसान संगठन इस बात का दावा कर रहे हैं कि इस युवक को पुलिस ने गोली मारी है जब कि ये तय नहीं हो पा रहा है कि गोली कहां से चली।

नवजीवन
नवजीवन 

देश 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों द्वारा देश की राजधानी में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। इस दौरान कई जगहों पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी देखने को मिली। पुलिस द्वारा किसानों पर बल प्रयोग किया गया। कई जगहों पर लाठीचार्ज किया गया। साथ ही आंसू गैस के गोले भी दागे गए।

वहीं कुछ किसान लाठी चार्ज होने के बाद दिल्ली के आईटीओ के तरफ निकल गए। जहां पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया। इस दौरान एक किसान की मौत भी हुई है। आरोप है कि ये मौत पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से हुई।

खबरों की माने तो मरने वाले युवक का नाम नवनीत बताया जा रहा है। जो उत्तराखंड का रहने वाला था। किसान संगठन इस बात का दावा कर रहे हैं कि इस युवक को पुलिस ने गोली मारी है जब कि ये तय नहीं हो पा रहा है कि गोली कहां से चली।

किसान नेता युवक की मौत के बाद उसकी लाश को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसान दावा कर रहे हैं कि उस युवक को पुलिस ने सिर में गोली मारी है। हालांकि नवजीवन भी इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि इस शख्स की मौत गोली से हुई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे पर सुदर्शन रेड्डी बोले- परिणाम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं, वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा

  • ,
  • जनता की आवाज दबाने से हिल जाती है निरंकुश सत्ता: तानाशाहों के लिए खतरे की घंटी है नेपाल का जनांदोलन

  • ,
  • कांग्रेस ने पंजाब के लिए राहत पैकेज को बताया मजाक, कहा- तबाही के सामने 1600 करोड़ रुपए 'ऊंट के मुंह में जीरा

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनावः खड़गे ने राधाकृष्णन को दी बधाई, कहा- उम्मीद है सत्तारूढ़ दल के दबाव के सामने नहीं झुकेंगे

  • ,
  • दुनिया की खबरें: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया और दोहा में धमाके की आवाज सुनी गयी