हालात

शरद पवार का पीएम पर बड़ा हमला, कहा- चुनाव के दौरान उन्मादी हो जाते हैं मोदी

एनसीपी अध्यक्ष ने अपने परिवार के सदस्यों के बीच विवाद के दावे पर पीएम मोदी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने वर्धा में कहा था कि मेरे परिवार में विवाद चल रहा है। कहां विवाद है? हम अलग-अलग क्षेत्र में काम करते हैं, लेकिन एक साथ रहते हैं।

फोटो: @PawarSpeaks
फोटो: @PawarSpeaks एनसीपी प्रमुख शरद पवार

महाराष्ट्र के पुणे में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंन कहा कि वैसे तो पीएम मोदी ठीक रहते हैं, लेकिन चुनाव के दौरान वे उन्मादी हो जाते हैं। पवार ने रविवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्तिगत तौर पर किसी की आलोचना से बचने की सलाह दी। पवार ने कहा कहा, “मैं आपसे कहना चाहूंगा कि व्यक्तिगत तौर पर किसी की आलोचना नहीं करें। जब देश के प्रधानमंत्री ने यह जिम्मेदारी संभाल रखी है तो आपको इसमें क्यों पड़ना?”

एनसीपी अध्यक्ष ने अपने परिवार के सदस्यों के बीच विवाद के दावे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने वर्धा में कहा था कि मेरे परिवार में विवाद चल रहा है। कहां विवाद है? हम अलग-अलग क्षेत्र में काम करते हैं, लेकिन एक साथ रहते हैं। उन्हें (पीएम मोदी) किसी दूसरे घर की बात करनी चाहिए।” पवार ने कहा कि मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि हम भाई संस्कारी माहौल में पले बढ़े हैं और हमारी मां ने हमें मूल्य सिखाएं हैं।

Published: undefined

गौरतलब है कि पीएम मोदी 1 अप्रैल को वर्धा की एक रैली में कहा था कि पवार का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से नियंत्रण खिसकता जा रहा है, और उनके परिवार में विवाद चल रहा है। पीएम मोदी के इसी बयान पर शरद पवार ने पलटवार किया है। इससे पहले पवार भी पवार पीएम मोदी का नाम लिए बगैर बड़ा हमला बोला था। पवार ने कहा था कि वे ‘हर ऐरे-गैरे' की आलोचनाओं की परवाह नहीं करते।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined