हालात

महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार नहीं लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी –एनसीपी प्रमुख शरद पवार 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। यह ऐलानपार्टी नेता जितेंद्र आव्हाड ने शनिवार को किया। उन्होंने शनिवार को उन सारे कयासों पर विराम लगा दिया जिनमें कहा जा रहा था कि शरद पवार चुनाव जरूर लड़ेंगे।

फोटो :  Getty Images
फोटो :  Getty Images एनसीपी प्रमुख शरद पवार

महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता और केंद्र में कई विभागों के मंत्री रह चुके एनसीपी प्रमुख शरद पवार 2019 का चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने 2014 में ही इस बात का ऐलान किया था कि वे अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि शरद पवार 2019 में फिर चुनावी मैदान में उतरेंगे।

लेकिन, शनिवार को एनसीपी के मुंबई-कुर्ला से विधायक जीतेंद्र आव्हाड ने साफ किया कि, “पवार साहब ने पार्टी से उनके नाम पर विचार नहीं करने को कहा क्योंकि वह उम्मीदवार नहीं बनेंगे। आज की बैठक में, पवार ने कहा कि वह (लोकसभा चुनाव की) दौड़ में नहीं है। किसी को भी उनका नाम प्रस्तावित नहीं करना चाहिए।“ आव्हाड ने इस बात से भी इनकार किया कि शरद पवार ने मवाल लोकसभा सीट से पार्थ पवार की उम्मीदवारी का विरोध किया है। पार्थ पवार वरिष्ठ नेता अजित पवार के बेटे है। आव्हाड ने कहा कि प्रारंभिक चर्चा जारी है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के बाद नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा।

आव्हाड ने इस बारे में ट्वीट करके भी शरद पवार के चुनाव लड़ने के कयासों पर विराम लगा दिया। ट्वीट में उन्होंने कहा कि, “कोई नहीं जानता कि किसने कहा कि शरद पवार साहेब लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। लेकिन वे महाराष्ट्र के किसी भी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव नहीं लड़ेंगे।”

Published: undefined

एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि, “उन्होंने स्वयं घोषणा की कि वह पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ेंगे।”

Published: undefined

दरअसल पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री पवार पार्टी की राज्य इकाई के दफ्तर में एनसीपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए पिछले दो दिन से बैठक कर रहे हैं। यह बैठक शनिवार सुबह शुरू हुई। आव्हाड ने बताया कि पवार ने पार्टी के पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि योग्यता के आधार पर टिकट दिया जाएगा। एनसीपी सूत्रों का कहना है कि जब अंकुश काकडे ने कहा कि पवार को पुणे से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए तो उन्होंने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह 2014 में ऐलान कर चुके हैं कि वह फिर लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Published: undefined

उधर शरद पवार के भतीजे और एनसीपी नेता अजित पवार ने भी पत्रकारों को बताया कि, “पवार साहब हमारे सुप्रीम लीडर हैं। वे 78 वर्ष के हो चुके हैं और उन्हें लगता है कि उन्हें अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। पुणे में कुछ कार्यकर्ता ने उनसे पुणे से चुनाव लड़ने का आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने बताया कि वे साफ कर चुके हैं वे चुनाव नहीं लड़ेंगे।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined