हालात

मध्य प्रदेश पेशाबकांड पर नेहा सिंह राठौर के ट्वीट से मचा बवाल, सिंगर पर दर्ज हुई FIR, जानें पूरा मामला

एमपी के सीधी जिले में आदिवासी युवक के साथ कथित बीजेपी नेता के घृणित व्यवहार के मामले में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक ट्वीट किया था। यह ट्वीट उनके लिए मुसीबत का कारण बन गया है। नेहा सिंह राठौर के खिलाफ इंदौर और भोपाल में शिकायत दर्ज कराई गई है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक के साथ कथित बीजेपी नेता के घृणित व्यवहार के मामले में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक ट्वीट किया था। यह ट्वीट उनके लिए मुसीबत का कारण बन गया है। नेहा सिंह राठौर के खिलाफ इंदौर और भोपाल में शिकायत दर्ज कराई गई है।

Published: undefined

दरअसल, सीधी जिले की घटना को लेकर भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक ट्वीट किया था और लिखा था एमपी में 'का बा ..?' कमिंग सून। आरोप है कि उन्होंने इसके साथ एक चित्र भी पोस्ट किया था, जिससे सियासी हलचल पैदा हो गई। इस चित्र को बीजेपी से जुड़े लोग आरएसएस का अपमान करार दे रहे हैं। नेहा सिंह ने खुद ट्वीट कर बताया, बीजेपी नेता ने आदिवासी व्यक्ति के सिर पर पेशाब कर दिया। इसकी आलोचना करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Published: undefined

सूरज खरे की ओर से भोपाल के हबीबगंज थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर नेहा सिंह राठौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। इस आवेदन में कहा गया है कि सीधी कांड को लेकर किए गए पोस्ट में आरोपी को आरएसएस की ड्रेस में दिखाया गया है।

Published: undefined

वहीं, एक अन्य शिकायत इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में बीजेपी के महानगर संयोजक निमेश पाठक ने दर्ज कराई है। बताया गया है कि नेहा सिंह ने जो तस्वीर ट्वीट की है, उसमें एक व्यक्ति बैठा हुआ है, जबकि, दूसरा व्यक्ति खड़ा होकर उसके ऊपर पेशाब कर रहा है। वह व्यक्ति काली टोपी और खाकी नेकर में दिखाया गया है। इस पर विवाद खड़ा हो गया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • CPI सांसद ने जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र, इस्तीफे और सार्वजनिक जीवन से गायब होने पर जताई चिंता

  • ,
  • TMC सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, लोकसभा में बुधवार को BJP सांसदों के अमर्यादित आचरण की शिकायत की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज