हालात

उत्तरकाशी में बचाव अभियान के बीच नई मुसीबत, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है। इसके अलावा, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

उत्तरकाशी में बचाव अभियान के बीच नई मुसीबत, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
उत्तरकाशी में बचाव अभियान के बीच नई मुसीबत, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी फोटोः IANS

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद सेना, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने उत्तराखंड समेत कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है और उत्तरकाशी में भी भारी बारिश के आसार हैं।

Published: undefined

मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "उत्तराखंड में और अधिक बारिश होने की संभावना है। हरिद्वार में बुधवार सुबह तक करीब 22 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है। अनुमान है कि उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही उत्तरकाशी में भी आज भारी बारिश के आसार हैं। बारिश के मद्देनजर उत्तराखंड के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।"

Published: undefined

उन्होंने कहा, "बारिश को लेकर जो भी निर्देश जारी किए जा रहे हैं, जनता को उसका पालन करना चाहिए। साथ ही, जलभराव और लैंडस्लाइड वाले क्षेत्रों से लोगों को दूर रहने की सलाह दी जाती है।" मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई है।

Published: undefined

उन्होंने कहा, "दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में इस सप्ताह हल्की और भारी बारिश की उम्मीद है। इसके अलावा, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। देश के कई अन्य राज्यों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।"

Published: undefined

बता दें कि उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में पांच अगस्त को बादल फटने की घटना से भारी तबाही मची है। फ्लैश फ्लड में कई घर बह गए और सैकड़ों लोग फंस गए हैं। अब तक 400 लोगों को बचाया गया है, जबकि 100 से ज्यादा लोग लापता है। अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इस घटना के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined