हालात

दिल्ली में घने कोहरे के साथ हुई नए साल की शुरुआत, 4 डिग्री तक पहुंचा पारा, गला देने वाली सर्दी से बढ़ी मुश्किलें

आईएमडी ने अपने दैनिक पूर्वानुमान में कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है और उसके बाद कोई बदलाव नहीं होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली में नए साल की शुरूआत कोहरे के साथ हुई। सुबह कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। ये जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी। आईएमडी ने आगे नए साल के दिन राष्ट्रीय राजधानी में शीत लहर जारी रहने का अनुमान लगाया है, जो 3 जनवरी तक रहने की संभावना है।

आईएमडी ने अपने दैनिक पूर्वानुमान में कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है और उसके बाद कोई बदलाव नहीं होगा। अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि 3-5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

Published: undefined

इस बीच, दिल्ली के पड़ोसी राज्यों जैसे पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में भी 3 जनवरी तक भीषण शीत लहर जैसी स्थिति रहने की संभावना है। आईएमडी ने कहा, "30 दिसंबर से 3 जनवरी तक पंजाब के कुछ हिस्सों और 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक उत्तरी राजस्थान और 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक हरियाणा और चंडीगढ़ में गंभीर शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है।"

भीषण शीत लहर के दौरान न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक गिरकर सामान्य से 6.4 डिग्री से ज्यादा हो जाता है। इसके अलावा, दिल्ली-एनसीआर में साल की पहली बारिश 5 और 6 जनवरी को होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा, 6 जनवरी तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 4 से 9 डिग्री सेल्सियस और 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined