कुलगाम में आतंकियों द्वारा 5 गैर कश्मीरी मजदूरों की हत्या के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और वहां बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया गया है। आतंकवादियों द्वारा मारे गए मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो दैनिक मजदूरी करते थे।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
जम्मू और कश्मीर के बदले हालात में अब तक की सबसे बड़ी वारदात में मंगलवार को आतंकियों ने कुलगाम जिले में 5 गैर कश्मीरी मजदूरों की निर्मम हत्या कर दी। खास बात ये है कि यह घटना उस दिन हुई है, जिस दिन यूरोपीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के दौरे पर था।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
दिल्ली में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आज बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना को मुंबई में बुधवार को आयोजित होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
वाराणसी जिले के हंसोस गांव में दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस मामले में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जौनपुर अपराध शाखा की पुलिस टीम हत्या और लूट के मामले में सोमवार रात दो कथित अपराधियों राहुल और राजन को गिरफ्तार करने गई थी। खबरों के मुताबिक, ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल सवार सब-इंस्पेक्टर और हवलदार को रोक लिया और उनकी पिटाई कर दी।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
हरियाणा की नई विधानसभा का पहला सत्र 4 नवंबर से शुरू होगा। यह निर्णय मंगलवार को नई दिल्ली में हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार विधानसभा सत्र के बाद हो सकता है।
गौरतलब है कि चुनाव बाद हुए गठबंधन के तहत जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने भाजपा को समर्थन दिया है। भाजपा ने चुनाव में 40 सीटें जीती थी, जो सरकार बनाने के लिए आवश्यक सीटों की संख्या से छह कम है।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
जम्मू-कश्मीर में यूरोपीय संघ के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने आज श्रीनगर में पंचायत सदस्यों और सिविल सोसायटी के सदस्यों से मुलाकात की।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
जम्मू-कश्मीर के स्थानीय युवाओं ने आज पुंछ जिले में विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) भर्ती अभियान में हिस्सा लिया।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बक्र-अल बगदादी के मारे जाने के बाद अब अमेरिकी सेना ने अब उसके उत्तराधिकारी को भी मौत के घाट उतार दिया है। मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
महाराष्ट्र में 50-50 फार्मूले पर महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि अमित शाह और उद्धव ठाकरे की बातचीत में ही इसको लेकर स्थिति साफ होगी।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
रियाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद और अन्य प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परमहंस योगानंद की 125वीं जयंती पर 125 रुपये का सिक्का जारी किया।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, “बीजेपी और शिवसेना को महाराष्ट्र के मतदाताओं को बताना चाहिए कि उनके बीच क्या फैसला हुआ था। अगर उनके बीच इतना अविश्वास है, तो वे सरकार कैसे बना सकते हैं?”
शिवसेना को समर्थन देने के प्रस्ताव पर पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, “अगर शिवसेना हमारे पास कोई प्रस्ताव लेकर आती है, तो हम उस प्रस्ताव को अपने आलाकमान के समक्ष रखेंगे और सहयोगियों के साथ भी चर्चा करेंगे। शिवसेना की ओर से अभी तक ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है।”
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
शर्तों का उल्लंघन के आरोप में बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन पर कार्रवाई की है। आईसीसी ने उनके ऊपर दो साल के लिए बैन लगा दिया है। खबरों के मुताबिक, बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए शाकिब से संपर्क साधा था, लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी आईसीसी को नहीं दी।
खुद पर की गई कार्रवाई को लेकर शाकिब अल हसन ने कहा, “खेलने से प्रतिबंधित लगने से मैं बेहद दुखी हूं, जिसे मैं प्यार करता हूं। लेकिन मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि मैंने उस बात की जानकारी नहीं दी, जिसे लेकर मुझ पर कार्रवाई की गई है।”
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
कांग्रेस पार्टी ने आर्थिक मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ 1 नवंबर से 8 नवंबर तक 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी। पार्टी इस मुद्दे पर 5 नवंबर से 15 नवंबर तक विरोध प्रदर्शन भी करेगी।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
यूरोपीय संघ के संसद सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने आज श्रीनगर में जीओसी 15 कोर के लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन से मुलाकात की।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
मौसम विभाग ने 30 अक्टूबर को एर्नाकुलम, अलापुझा और इडुक्की जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ त्रिवेंद्रम, कोल्लम, त्रिसूर और पलक्कड़ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने अल-अजीजिया मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को मेडिकल आधार पर 8 हफ्ते की जमानत दे दी है।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, “मुझे यूरोपीय संसद के सदस्यों के जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाने से कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन आपत्ति इस पर है कि अपने देश के सांसदों को जम्मू-कश्मीर में जाने नहीं दिया गया था। मैं खुद 5 अगस्त को कानून बनने के बाद जब श्रीनगर जाने की कोशिश की तो पांच घंटे तक एयरपोर्ट पर रहने के बावजूद भी मुझे वहीं से वापस भेज दिया गया था। इसके एक हफ्ते बाद मैंने जम्मू में कोशिश की। जम्मू में भी चार घंटे एयरपोर्ट पर मुझे रोका गया। बाहर भी नहीं निकलने दिया। वहीं से मुझे वापस भेज दिया गया। इसके बाद हमने एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल जो राहुल गांधी की अगुवाई में, जिसमें सीपीआई, सीपीएम और दूसरी करीब 8 से 10 पार्टियों के नेता श्रीनगर पहुंचे थे। उस दिन भी चार घंटे के बाद हमें श्रीनगर से ही वापस भेज दिया गया था।”
आजाद ने कहा कि चौथी बार में मुझे सुप्रीम कोर्ट में जाना पड़ा। आजाद ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट की अनुमित के बाद मुझे जम्मू-कश्मीर जाने की इजाजत मिली। और वो भी चंद जगहों पर। जिन जगहों पर मैं गया वहां भी 90 प्रतिशत जगहों पर पुलिस ने लोगों को दरवाजे से वापस भेज दिया। दरवाजे पर कैमरे लगे थे। उनका पता पूछा जाता था। उन्हें डाराया जाता था, धमकाया जाता था कि अगर सरकार के खिलाफ कुछ बोला तो फिर तुम ध्यान रखना। यह रवैया है। पिंजरे में बंद रखा। यूरोपीय यूनियन के सदस्यों को वहां से लाकर कश्मीर भेज रहे हो। यह एक आयोजित दौरा है।”
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज जापान के रक्षा मंत्री तारो कोनो के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर चर्चा हुई।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली बुधवार को एनसीए के निदेशक राहुल द्रविड़ से मुलाकात करेंगे। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
शिवसेना ने आज शाम 4 बजे बीजेपी के साथ होने वाली को रद्द कर दिया है। शिवसेना नेत संजय राउत ने कहा, “अगर खुद सीएम कह रहे हैं कि 50-50 फॉर्मूले चर्चा नहीं हुई थी। ऐसे में हमें किस आधार पर उनसे बात करनी चाहिए? इसलिए उद्धव जी ने आज की बैठक रद्द कर दी है।”
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने पुलवामा में एग्जाम सेंटर के बाहर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश की है। सोमवार को आतंकियों ने सोपोर में बस स्टैंड के पास ग्रेनेड फेंका था जिसमें 20 लोग घायल हो गए थे।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
15 कॉर्प्स हेडक्वॉर्टर पर यूरोपीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने उन्हें कश्मीर घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की भूमिका और आतंकवादियों को भारत में भेजने में पाकिस्तानी सेना की भूमिका के बारे में बताया।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
शिवसेना नेता संजय राउत ने सीएम फडणवीस के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि सीएम ने क्या कहा है। अगर वह कह रहे हैं कि ‘50-50’ फॉर्मूले पर कभी चर्चा नहीं हुई तो मुझे लगता है कि हमें सच्चाई की परिभाषा बदलने की जरूरत है। जिस मुद्दे पर सीएम बात कर रहे हैं, उसके बारे में सबको पता है। मीडिया भी वहां थी।”
संजय राउत ने आगे कहा, “सीएम ने खुद ‘50-50’ फॉर्मूले की बात कही थी। उद्धव जी ने भी इसके बारे में बोला था। यह बात अमित शाह से हुई थी। अगर अब यह कहते हैं कि ऐसी कोई बात नहीं हुई तो मैं प्रणाम करता हूं ऐसी बातों को। उन्होंने कैमरे के सामने जो बातें कहीं थी उसे वह अब झुठला रहे हैं।”
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
शिवसेने के दबाव के बीजेपी बैकफुट पर नजर आने लगी है। बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने अपने तजा बयान में कहा है कि लोकसभा चुनावों के समय शिवसेना ने ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद पर प्रस्ताव रखा था, लेकिन मेरे सामने इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया था। फडणवीस ने कहा कि इस मुद्दे पर अमित शाह जी और उद्धव जी के बीच अगर चर्चा हुई थी तो मुझे इसके बारे नहीं ही पता है।
इससे पहले सीएम फडणवीस ने शिवसेना के दावे को झूठा करार दिया था। उन्होंने कहा था कि शिवसेना से किसी भी फॉर्मूले पर बात नहीं हुई है। लेकिन अब वो अपने बयान से पलट गए हैं।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
मुंबई के वडाला टीटी थाने से 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई हिरसत में हई मौत को लेकर है। 27 अक्टूबर की देर रात विजय सिंह नाम के व्यक्ति की हिरासत में मौत हो गई थी।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, “हम 15 नवंबर से बिजली का प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बना रहे हैं। हम अधिकारियों, निर्वाचित प्रतिनिधियों और मंत्रियों के निवास से इसकी शुरुआत करेंगे। हमारा इरादा सभी के लिए बिजली सस्ती करने का है।”
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
अलकापूर के बच्चों ने तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र में पानी की आपूर्ति की मांग की है, उन्होंने पत्र में लिखा, “हमें पानी की जरूरत है, हम 5 साल से इंतजार कर रहे हैं।”
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
यूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे पर जाने को लेकर बीएसपी प्रमुख मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “जम्मू-कश्मीर में संविधान की धारा 370 को समाप्त करने के उपरान्त वहां की वर्तमान स्थिति के आकलन के लिए यूरोपीय यूनियन के सांसदों को भेजने से पहले भारत सरकार अगर अपने देश के खासकर विपक्षी पार्टियों के सांसदों को वहां जाने की अनुमति दे देती तो यह ज्यादा बेहतर होता।”
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
बीजेपी सांसद संजय काकड़े ने कहा, “शिवसेना के 45 नवनिर्वाचित विधायक मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं और गठबंधन सरकार बनाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि इन 45 विधायकों में से कुछ उद्धव ठाकरे को मना लेंगे और देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने पर राजी कर लेंगे। मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य विकल्प है।”
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
सऊदी अरब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के पर्यावरण, जल और कृषि मंत्री से रियाद में मुलाकात की।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
दिल्ली में नेशनल कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी अवार्ड्स कार्यक्रम के दौरान एक महिला सुरक्षा कर्मी अचानक गिर गई। कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद थे। सभी लोग मौके पर पहुंचे और महिला सुरक्षा कर्मी का हाल जाना।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 5 साल तक गठबंधन की सरकार चलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना ने अभी तक कोई मांग नहीं की है। अगर वे मांग करते हैं, तो हम योग्यता के आधार पर फैसले लेंगे।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने संजय राउत की टिप्पणी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “इसका मतलब है कि वह जानते हैं कि दुष्यंत चौटाला कौन हैं। मेरे पिता 6 साल से जेल में हैं, उन्होंने अपने लिए कुछ नहीं मांगा। अजय चौटाला जी अपना सजा पूरा किए बिना नहीं निकले हैं। यह बयान संज जी को शोभा नहीं देती।”
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा अपने बयान को लेकर बुरे फंसे हैं। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा था, “प्रदूषण कम करना है तो यह वाले पटाखे कम करो, दिवाली के पटाखे नहीं।” ट्वीट के साथ कपिल मिश्रा ने एक शख्स की फोटो भी शेयर की थी, जिसने एक टोपी लगा रखी थी और उसके साथ 7 बच्चे भी दिख रहे थे और एक महिला भी बुर्खा में थी। उनके इस बयान को बाद ट्विटर ने ही हटा दिया था। इस बयान पर उनकी कड़ी आलोचना हुई थी।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के दावे को झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के अध्यक्ष ने पुष्टि की है कि शिवसेना के साथ सीएम पद पर कोई भी समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक कोई फार्मूला तय नहीं हुआ है। इसके साथ ही फडणवीस ने यह भी दावा किया उनकी पार्टी सरकार बनाने जा रही है।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
अनंतनाग में आतंकियों ने एक और ट्रक ड्राइवर की हत्या की है। इस मामले में नया खुलासा ये है कि जिस जगह ट्रक ड्राइवर को मारा गया उसी जगह से एक आतंकी का शव मिला है जिसे सुरक्षाबलों ने नहीं मारा, शक है कि आतंकियों के आपसी संघर्ष में खूनखराबा हुआ और उसी में एक आतंकी मारा गया।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कहा कि कश्मीर में यूरोपियन सांसदों को सैर-सपाटा और हस्तक्षेप की इजाजत लेकिन भारतीय सांसदों और नेताओं को पहुंचते ही हवाई अड्डे से वापस भेजा गया! बड़ा अनोखा राष्ट्रवाद है यह!!
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। वह सुप्रीम कोर्ट में मौजूदा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की जगह लेंगे।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
महाराष्ट्र में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के सरकार गठन में कुर्सी को लेकर खींचतान जारी है। इसी बीच शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं है जिसके पिता जेल में हों, हमारे पास भी विकल्प है।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरब न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, 'हम अपनी ऊर्जा संबंधी आवश्यकताओं के महत्वपूर्ण और विश्वसनीय स्रोत के रूप में सऊदी अरब की भूमिका को महत्व देते हैं। हमारा मानना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास के लिए, विशेष रूप से विकासशील देशों के लिए स्थिर तेल की कीमतें बहुत जरूरी हैं। उम्मीद है कि फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशटिव (FII) समिट में इस पर चर्चा होगी और कुछ जरूर निकलेगा।'
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिला में सोमवार रात आतंकवादियों ने एक और ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। चालक की पहचान रियासी निवासी नारायण दत्त के रूप में हुई।
कश्मीर घाटी में एक सप्ताह में यह चौथा हमला है। आतंकवादियों ने इससे पहले शोपियां में दो ट्रक चालकों की हत्या कर दी थी।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
कश्मीर दौरे पर जा रहे यूरोपियन सांसद नाथन गिल ने कहा कि हमारे लिए यह एक अच्छा अवसर है कि हम एक विदेशी प्रतिनिधिमंडल के रूप में कश्मीर जाएं और अपने लिए पहली बार देख सकें कि यह जमीन पर क्या हो रहा है।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
यूरोपीय सांसदों का एक दल आज कश्मीर का दौरा करेगा। अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद ये पहला मौका है जब कोई विदेशी प्रतिनिधिमंडल कश्मीर दौरे पर जा रहा है। इस दल में 28 सांसद शामिल हैं। मंगलवार सुबह डेलिगेशन होटल से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ, जहां से ये श्रीनगर जाएंगे।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
सऊदी अरब में होने वाले तीसरे फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रियाद पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री को कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है, जहां पर वह किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में 70 फुट गहरे बोरवेल में गिरा 2 साल का सुजीत विल्सन आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया। रेस्क्यू टीम उसे बोरवेल से जिंदा नहीं निकाल पाए। विल्सनकी मौत की पुष्टि करते हुए एक सरकारी अधिकारी ने कहा, 'विल्सन का शरीर बोरवेल के अंदर डिकंपोज्ड हो गया था। मासूम को बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका।'
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
पीएम मोदी सोमवार देर रात को रियाद पहुंचे, जहां पर उनका स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच तेल, गैस, निवेश समेत कई क्षेत्रों में बड़े करार हो सकते हैं। इस दौरे का मुख्य हिस्सा फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम में हिस्सा लेना है।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
बगदादी की मौत के दूसरे दिन अमेरिका ने अबू अल बकर बगदादी के संभावित उत्तराधिकारी को भी एयर स्ट्राइक में मार गिराया है। संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ इस्लामिक स्टेट का मुकाबला करने वाले कुर्द नेतृत्व मिलिशिया के प्रमुख मजलूम आब्दी ने ट्विटर पर लिखा कि अल-मुहाजिर को उनकी सेनाओं और यूएस के बीच संयुक्त ऑपरेशन में रविवार को मार दिया गया था। बगदादी के खात्मे के एक दिन बाद एक अलग एयर स्ट्राइक में बगदादी का उत्तराधिकारी मार दिया गया।
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 29 Oct 2019, 7:59 AM IST