हालात

चुनाव परिणाम पर नीतीश ने जनता का जताया आभार, बोले- विकसित राज्यों में शामिल होगा बिहार

नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है। नीतीश कुमार ने कहा कि आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा और बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।

चुनाव परिणाम पर नीतीश ने जनता का जताया आभार, बोले- विकसित राज्यों में शामिल होगा बिहार
चुनाव परिणाम पर नीतीश ने जनता का जताया आभार, बोले- विकसित राज्यों में शामिल होगा बिहार फोटोः सोशल मीडिया

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के जीत की ओर अग्रसर होने पर के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने जनता का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा। इसके साथ ही नीतीश ने एनडीए के सहयोगी दलों का भी आभार जताया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले सहयोग के लिए भी नमन किया।

Published: undefined

नीतीश कुमार ने मतगणना में स्थिति साफ होने के बाद शाम में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद।’’

Published: undefined

नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है। उन्होंने कहा, ‘‘इस भारी जीत के लिए एनडीए गठबंधन के सभी साथियों चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी औरउपेन्द्र कुशवाहा जी को भी धन्यवाद एवं आभार।’’ कुमार ने कहा, ‘‘आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा और बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।’’

Published: undefined

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम में बीजेपी को भारी संख्या में सीटें मिलने और एनडीए को शानदार जीत मिलने पर प्रदेश की जनता आभार जताया। मोदी ने एक्स पर लिखा, सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जनहितैषी भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है। 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अद्वितीय विजय दिलाने के लिए बिहार के प्रत्येक व्यक्ति का आभार। यह जनादेश हमें जनता की सेवा करने और बिहार के लिए काम करने की नई शक्ति देता है।

Published: undefined

पीएम मोदी ने आगे कहा, एनडीए ने राज्य का सर्वांगीण विकास किया है। लोगों ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के हमारे विज़न के आधार पर हमें वोट दिया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और एनडीए परिवार के हमारे सहयोगियों, चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी और उपेंद्र कुशवाहा जी को इस अभूतपूर्व जीत के लिए बधाई देता हूँ। आने वाले समय में, हम बिहार की प्रगति, बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर और बिहार की संस्कृति के लिए और भी अधिक काम करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन जीने के अनेक अवसर मिलें।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined