हालात

हिंदू राष्ट्र पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- संभव नहीं, गांधी को छोड़ किसी की बात नहीं सुनी जानी चाहिए

पटना में शुक्रवार को नीतीश कुमार ने कहा कि यहां हर धर्म और संप्रदाय के लोग रहते हैं। अगर कोई भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहता है तो यह संभव नहीं है। वह देश को नष्ट करना चाहता है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की कई धर्म गुरुओं की मांग को नकारते हुए कहा कि यह संभव नहीं है। उन्होंने यहां तक कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बात को छोड़कर किसी और की बात नहीं सुनी जानी चाहिए। हमलोग गांधीजी के बताए रास्ते पर ही चल रहे हैं।

Published: undefined

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यहां हर धर्म और संप्रदाय के लोग रहते हैं। अगर कोई भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहता है तो यह संभव नहीं है। देश को नष्ट करना चाहता है। उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कही बातों का पालन करना चाहिए। हमलोग गांधीजी के बताए रास्ते पर चल रहे हैं।

Published: undefined

इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह द्वारा किसानों के लिए कुछ नहीं करने के आरोपों पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि कोई क्या बोलते हैं नहीं बोलते हैं, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। राज्य में कृषि के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है। सब लोगों को मालूम है। हमारी सरकार किसानों के लिए समर्पित है। हमलोग हमेशा किसानों के लिए ही काम करते रहे हैं। जिसको पता नहीं है वो कुछ भी बोलते रहे।

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा कि पूरे गांव में कहीं कोई मकान दिखता था, आज देखिए। लोग बोलेंगे तो ही हमारे काम को वैल्यू मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि कोई कुछ भी बोल रहा है तो उसे बोलने दीजिए। मुझे इस बात की थोड़ी सी भी परवाह नहीं है कि कौन क्या बोलता है। उनको सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को अभी अच्छी तरह से जानने की जरूरत है।

सीएम नीतीश कुमार ने दावा करते हुए कहा कि समाधान यात्रा में मैंने देखा है कि बिहार के गांवों में विकास हो रहा है। राज्य ने बिना किसी से मदद लिए अपने बल पर विकास किया है। उन्होंने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा ये लोग नहीं बोलेंगे तो अपनी पार्टी में आगे कैसे बढ़ेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ