
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि इस चुनाव में सत्ता से नीतीश कुमार की विदाई तय है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार की अगली सरकार बन रही है।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान रोहिणी ने कहा कि नीतीश कुमार को लोग 2005 में पहचानने लगे थे और यह पहचान लालू यादव ने ही दी थी। बिहार बीजेपी के सभी नेता लालू जी के 'प्रोडक्ट' हैं। एनडीए के कई नेता आज भी लालू के नाम का इस्तेमाल अपना राजनीतिक करियर चमकाने के लिए करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझदार है और इस बार नीतीश कुमार की विदाई तय है।
Published: undefined
रोहिणी आचार्य ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कहते थे कि नौकरियां पैदा करना असंभव है। तेजस्वी यादव ने उस असंभव को संभव बना दिया। 5 लाख नियुक्ति पत्र बांटे। उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज आए दिन हत्या की जा रही हैं। मोकामा में हत्या कर दी जाती है, आरा से भी अपराध की घटनाएं सामने आई हैं। यहां तक कि पटना में भी व्यापारियों की हत्या हुई। उन्होंने सवाल किया कि कहां है सुशासन?
Published: undefined
एनडीए के संकल्प पत्र पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने एनडीए को घुटनों पर ला दिया है। जो-जो घोषणाएं तेजस्वी ने की थीं, एनडीए ने सिर्फ कॉपी-पेस्ट करने का काम किया है। रोहिणी ने कहा कि महिला अधिकारों पर तेजस्वी के प्रस्तावों को अपनाने में एनडीए को वर्षों लग गए। उन्होंने तो बस उन्हें अपने घोषणापत्र में शामिल कर लिया। 20 वर्षों से वे महिलाओं का सम्मान या सशक्तिकरण करने में नाकाम रहे हैं। बीजेपी और एनडीए महिलाओं का समर्थन करने का दावा करते हैं, फिर भी उनके उम्मीदवारों के चयन में महिलाओं का प्रतिनिधित्व न्यूनतम है। महिलाओं की समानता के प्रति सच्ची प्रतिबद्धता का अभाव है।
Published: undefined
रोहिणी आचार्य ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली बीजेपी बताए कि इस चुनाव में कितनी महिलाओं को टिकट दिया है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये वही एनडीए की सरकार है, जिसमें मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड हुआ। योगी आदित्यनाथ को उस पर बोलना चाहिए था। वे मोकामा और आरा की घटनाओं पर क्यों नहीं बोलते हैं?
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined