हालात

भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तानी विमानों को No Entry ! सरकार ने बढ़ाई रोक की समयसीमा

भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद रखने की समयसीमा को फिर से बढ़ा दिया गया है। पाकिस्तान 24 अक्टूबर तक भारत के एयरस्पेस में एंट्री नहीं कर सकेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारत ने पाकिस्तान के सैन्य और असैन्य विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद रखने की समयसीमा 24 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस 24 अक्टूबर तक बंद रखने की घोषणा कर दी है। पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर अप्रैल से ही दोनों देशों ने एक-दूसरे के विमानों के लिए अपने-अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर रखा है।

Published: undefined

भारत और पाकिस्तान ने अलग-अलग नोटिस टू एयरमैन (NOTAMs) जारी किया है, जिसमें एयरस्पेस बंद रखने का आदेश दिया गया है। 

23 सितंबर को जारी ‘एनओटीएएम’ (पायलट और विमानन से जुड़े अन्य लोगों के लिये नोटिस) के अनुसार, भारतीय हवाई क्षेत्र पाकिस्तान में पंजीकृत विमानों और पाकिस्तानी विमानन कंपनियों/संचालकों द्वारा संचालित/स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमानों के लिए उपलब्ध नहीं होगा। उनमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं। हवाई क्षेत्र 23 अक्टूबर को 2359 बजे तक बंद रहेगा, जो 24 अक्टूबर को 0530 बजे (आईएसटी) तक होगा।

Published: undefined

पहलगाम हमले के बाद से बंद है एयरस्पेस

पहलगाम में 23 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद, भारत ने 30 अप्रैल से पाकिस्तान एयरलाइंस और संचालकों द्वारा संचालित, स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। उनमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं। तब से, यह प्रतिबंध कई बार आगे बढ़ाया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined