हालात

नोएडा हादसा: जांच में जुटी SIT, इंजीनियर के पिता ने बताया आंखों देखा हाल, 5 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में अब जांच तेज हो गई है। एसआईटी मंगलवार को नोएडा पहुंची और पूरे मामले की गहन जांच-पड़ताल शुरू की। इस हादसे में लापरवाही के आरोप गंभीर हैं।

फोटो: PTI
फोटो: PTI 

नोएडा के सेक्टर-150 में हुए दर्दनाक हादसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में अब जांच तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) मंगलवार को नोएडा पहुंची और पूरे मामले की गहन जांच-पड़ताल शुरू की। इस हादसे में लापरवाही के आरोप गंभीर हैं और एसआईटी को पांच दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपनी है।

Published: undefined

इंजीनियर की कार गड्ढे से निकाला गया

दूसरी ओर पानी भरे गहरे गड्ढे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की कार निकाल ली गई है। युवराज मेहता 16 जनवरी को कार समेत निर्माणधीन मॉल के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गए थे। यह गड्ढा पानी से भरा था। इसी में डूबकर युवराज की मौत हो गई थी। उनका शव तो बाद में निकाल लिया गया था लेकिन कार नहीं निकाली जा सकी थी।

Published: undefined

इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में नोएडा पुलिस पहले ही दो बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है।

Published: undefined

वहीं मृतक युवराज मेहता के पिता राजकुमार मेहता ने बताया कि हादसे की रात उन्होंने अपनी आंखों के सामने अपने बेटे को कार के साथ पानी में डूबते देखा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मौके पर करीब 80 कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन कोई भी पानी में उतरकर युवराज को बचाने की कोशिश नहीं कर रहा था। उस रात का पूरा घटनाक्रम उन्होंने एसआईटी के सामने विस्तार से रखा, जिसे जांच का अहम हिस्सा माना जा रहा है। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस सुरक्षा में उन्हें घर भेज दिया गया।

Published: undefined

एसआईटी टीम घटनास्थल पर पहुंची

एसआईटी टीम संबंधित अधिकारियों के साथ सेक्टर-150 स्थित घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने उस स्थान का निरीक्षण किया, जहां से कार सीधे पानी में गिरी थी। सड़क के उस टर्न का भी अवलोकन किया गया, जहां किसी प्रकार के रोड सेफ्टी फीचर मौजूद नहीं थे। प्लॉट, आसपास की सड़क व्यवस्था और बिल्डर से जुड़ी जानकारियां भी जुटाई गईं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined