दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के बीच आज सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। मौसम विभाग की मानें तो आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं, कुछ इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है। दूसरी ओर जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके चलते कहीं ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Published: undefined
आईएमडी के मुताबिक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले 2 दिन तक शीत दिवस और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। पूरा बिहार अब हाड़ कंपाने वाली ठंड झेल रहा है। कोहरे की मोटी चादर कई जिलों में सोमवार की सुबह से बिछी दिख रही है। इस बीच मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी दी है। पटना समेत लगभग पूरा बिहार शीतलहर की चपेट में है। अगले दो दिनों तक यही स्थिति रह सकती है।
कड़ाके की ठंड के कारण पटना समेत कई जिले में आठवीं तक के सभी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।
वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज कोल्ड डे का अलर्ट है। यहां के तापमान ने बड़ी गिरावट होती नजर आ रही है। इसी के साथ घना कोहरा देखने को मिल रहा है। IMD के अनुसार, लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। तो वहीं, कल यानी मंगलवार से यहां सुबह कोहरा या धुंध और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। इसी के साथ राज्य के कुछ इलाकों में भी आज बारिश के आसार हैं।
Published: undefined
हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग स्थानों में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना पहले ही जताई गई है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 6 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, 7 और 8 जनवरी को पूर्वोत्तर राज्यों में भी हल्की बारिश हो सकती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined