हालात

उत्तर भारत ठिठुरा रहा, कड़ाके की सर्दी के बीच दिल्ली-NCR और यूपी में शीतलहर का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी

दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजधानी में न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में शीतलहर की स्थिति 5 जनवरी तक बनी रह सकती है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। साल के दूसरे दिन यानी 2 जनवरी को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में घने से अति घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ जगहों पर दृश्यता घटकर 50 मीटर तक पहुंच सकती है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ने की आशंका है।

Published: undefined

दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का असर

दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजधानी में न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में शीतलहर की स्थिति 5 जनवरी तक बनी रह सकती है।

Published: undefined

उत्तर प्रदेश और बिहार में येलो अलर्ट

पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए मौसम विभाग ने 2 जनवरी को घने कोहरे को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। यूपी के कई जिलों और बिहार के गया समेत आसपास के इलाकों में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना जताई गई है। इसका सीधा असर सड़क यातायात और ट्रेन संचालन पर पड़ सकता है।

Published: undefined

मध्य प्रदेश में गिरेगा पारा

मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में 2 और 3 जनवरी को कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। ठंड बढ़ने से सुबह और रात के समय लोगों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Published: undefined

हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी का दौर जारी है। कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटन स्थलों पर बर्फ की चादर बिछी हुई है, जिससे सैलानी खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। हिमाचल प्रदेश में 5 जनवरी तक घना कोहरा और ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बने रहने का अनुमान है।

Published: undefined

राजस्थान में बारिश, ओलावृष्टि

राजस्थान में मौसम की मार देखने को मिली है। गुरुवार को ओलावृष्टि और बिजली गिरने की घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा चूरू जिले के सादुलशहर में एक मकान पर बिजली गिरने से हुआ। बारिश और कड़ाके की सर्दी की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

नए साल के पहले दिन बीकानेर, चित्तौड़गढ़, अजमेर और चूरू जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई, जिससे ठंड और बढ़ गई। बुधवार रात से कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और कड़ाके की सर्दी का सिलसिला जारी है। गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा।

Published: undefined

चित्तौड़गढ़ में बारिश, यातायात प्रभावित

चित्तौड़गढ़ जिले में करीब पांच घंटे तक लगातार बारिश हुई। जोधपुर में घने कोहरे के कारण एक फ्लाइट देरी से उड़ान भर सकी। बारिश और ओलावृष्टि के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अलवर में न्यूनतम तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। अगले दो दिनों तक हल्के बादल छाए रहने और ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है।

Published: undefined

सीमा से सटे जिलों में ज्यादा परेशानी

अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। बारिश और कोहरे के कारण हवाई, सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined