कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की अलग-अलग दरों को लेकर शनिवार को मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पॉपकॉर्न के बाद अब ‘डोनट’ पर भी जीएसटी का असर हुआ है। रमेश ने कहा कि देश को अब जीएसटी 2.0 (जीएसटी के नए संस्करण) की जरूरत है।
Published: undefined
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक खबर का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि सिंगापुर की डोनट चेन ‘मैड ओवर डोनट्स’ को कथित तौर पर अपने व्यवसाय को गलत वर्गीकृत करने और बेकरी उत्पादों पर 18 प्रतिशत की जगह केवल 5 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करने के लिए 100 करोड़ रुपये के कर नोटिस मिला है।
Published: undefined
जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पॉपकॉर्न के बाद अब डोनट पर भी जीएसटी का असर पड़ रहा है। ‘मैड ओवर डोनट्स’ को 100 करोड़ रुपये के कर के नोटिस का सामना करना पड़ रहा है। डोनट के लिए मशहूर इस ब्रांड को अपने व्यवसाय का गलत वर्गीकरण करने और डोनट पर पांच प्रतिशत जीएसटी (इसे रेस्टोरेंट सर्विस सेवा बताकर) चुकाने का आरोप है, जबकि बेकरी उत्पादों पर 18 प्रतिशत का कर होता है।’’
Published: undefined
उन्होंने कहा कि यह मामला अब बंबई उच्च न्यायालय पहुंच चुका है। रमेश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कारोबारी सुगमता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) की हकीकत यही है। उन्होंने कहा, ‘‘इसी वजह से जीएसटी 2.0 की जरूरत और भी ज्यादा हो गई है।’’ डोनट, आटे से बना मीठा और रिंग के आकार का स्नैक्स होता है। इसे आमतौर पर चॉकलेट, आइसिंग, पाउडर चीनी या फल से सजाया जाता है। डोनट कई देशों में लोकप्रिय है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined