हालात

अश्लील जोक्स मामला: गुवाहाटी पुलिस ने 10 से ज्यादा लोगों को जारी किया समन, जांच जारी

गुवाहाटी पुलिस के मुताबिक, 10 से ज्यादा लोगों को गुवाहाटी साइबर पुलिस स्टेशन में जाकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। पुलिस ने शो से जुड़े सभी व्यक्तियों को कुछ दिनों का समय दिया है ताकि वे अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर जांच में सहयोग करें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

गुवाहाटी पुलिस ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से जुड़े एक विवादित मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस ने इस मामले में करीब 10 से ज्यादा लोगों को समन भेजा है। सभी को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है।

गुवाहाटी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 10 से ज्यादा लोगों को गुवाहाटी साइबर पुलिस स्टेशन में जाकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। पुलिस ने शो से जुड़े सभी व्यक्तियों को कुछ दिनों का समय दिया है ताकि वे अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर जांच में सहयोग करें। गुवाहाटी पुलिस ने इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और इस मामले में सभी तथ्यों को खंगालने में जुट गई है।

Published: undefined

इस मामले से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की जांच के लिए गुवाहाटी पुलिस की एक विशेष टीम बुधवार को ही मुंबई पहुंची। माना जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों की टीम शो से जुड़े विभिन्न पक्षों से जानकारी एकत्रित करने के लिए मुंबई में मौजूद है और जल्द ही अधिक सबूत और गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

इससे पहले, मुंबई पुलिस ने गुरुवार को समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को थाने में तलब किया था।

Published: undefined

अभद्र कमेंट्स को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने गुरुवार को समय रैना को दूसरी बार समन भेजा था। साइबर सेल ने समय रैना को 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया है। समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया था कि समय रैना अमेरिका में हैं और वह 17 मार्च को देश लौटेंगे। वहीं, साइबर सेल ने समन भेजकर रैना को 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined