हालात

ओडिशा CM के विमान की लैंडिंग में आई दिक्कत, हवा में काटता रहा चक्कर, कोलकाता भेजा गया, एयर इंडिया ने बताया कारण

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को ले जा रहा एक विमान शुक्रवार सुबह खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर में नहीं उतर सका और उसे कोलकाता भेज दिया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को ले जा रहा एक विमान शुक्रवार सुबह खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर में नहीं उतर सका और उसे कोलकाता भेज दिया गया। राज्य के एक मंत्री ने यह जानकारी दी। दिल्ली का पांच दिवसीय दौरा करके लौट रहे माझी को सुबह लगभग 9.45 बजे भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतरना था।

Published: undefined

ओडिशा के शहरी विकास मंत्री के.सी. महापात्र ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘खराब मौसम के कारण विमान यहां हवाई अड्डे पर नहीं उतर सका और उसे कोलकाता भेज दिया गया। बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने कहा कि भारी बारिश के बीच माझी का विमान लगभग 21 मिनट तक हवाई अड्डे के ऊपर मंडराता रहा, जिसके बाद उसे कोलकाता की ओर मोड़ दिया गया। ओडिशा सरकार ने एक बयान में कहा कि राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह को पूर्वाह्न 11.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है जिसमें माझी को शामिल होना है।

Published: undefined

वहीं अब एयर इंडिया का भी बयान इस पर आया है। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, "5 सितंबर को दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली फ्लाइट AI473 जब अपने गंतव्य के करीब पहुंची, तो भुवनेश्वर में खराब मौसम की स्थिति के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने उसे कोलकाता मोड़ दिया। विमान को भुवनेश्वर के लिए आगे ले जाने से पहले कोलकाता में ईंधन भरा गया और यह 12:59 बजे भुवनेश्वर पहुंचा।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined