हालात

ओडिशा रेल हादसा: अब तक 233 लोगों की मौत, 900 घायल, बोगियों को काटकर लोगों को निकाला जा रहा

रेल हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 लोग घायल हैं। शुक्रवार को तीन ट्रेनों की टक्कर हुई थी।

ओडिशा रेल हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत, 900 घायल,  फोटो: @ivdsai
ओडिशा रेल हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत, 900 घायल, फोटो: @ivdsai 

ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुए रेल हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 लोग घायल हैं। शुक्रवार को तीन ट्रेनों की टक्कर हुई थी। मौके पर बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। NDRF, ODRAF और दमकल विभाग अब भी बोगी को काटने और लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

Published: undefined

घटनास्थल पर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे, NDRF, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी है। फिलहाल हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है। राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पहले से ही बहाली के लिए मशीने तैनात हैं।

उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है। सभी दिवंगत आत्माओं के लिए हम प्रार्थना करते हैं। कल रात से रेलवे की टीम, NDRF, SDRF बचाव कार्य में जुटी है। जिनके परिवार के सदस्यों की इस हादसे में मृत्यु हो गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी। रेलवे ने कल ही मुआवजे का ऐलान कर दिया था, जांच कमेटी का भी गठन किया गया है।

Published: undefined

कर्नल एसके दत्ता ने कहा कि कल रात से हमारी टीम बचाव कार्य में जुटी है। कलकत्ता से और भी टुकड़ी आ रही हैं।

Published: undefined

वहीं 2 जून 2023 को बालेश्वर जिले के बहानागा में हुई रेल दुर्घटना के मद्देनजर रखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है। पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा।

Published: undefined

गौरतलब है कि बालासोर के पास शाम करीब शाढ़े 7 बजे हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पहले डिरेल होकर बगल वाली पटरी पर पर जा गिरे। दूसरी तरफ से दूसरी शालीमार से चेन्नई जा रही रोमंडल एक्सप्रेस पूरी रफ्तार से आ रही थी। हावड़ा और कोरोमंडल एक्सप्रेस में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां भी ट्रैक से उतर कर दूसरी पटरी में आ रही मालगाड़ी से टकरा गई। 

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined